भाटापारा-हथबंध सेक्शन में अंडरब्रिज निर्माण चल रहा है। इस वजह से इस रूट पर चलने वाली 9 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रविवार 29 सितंबर को रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल और गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
इसके साथ ही कटनी रेलखंड के बिरसिंहपुर स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ा जा रहा है। इस वजह से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 ट्रेनों को 30 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच रद्द कर दिया गया है। इनमें ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार जाने वाली हैं। अचानक इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनें के रद्द होने से नवरात्र में मैहर जाने वालों की परेशानी बढ़ गई है।
ये गाड़ियां रद्द: बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 30 सितंबर से 11 अक्टूबर, -इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्स. 1 से 12 अक्टूबर, बिलासपुर–भोपाल एक्स. 30 सितंबर से 10 अक्टूबर, भोपाल-बिलासपुर एक्स. 2 से 12 अक्टूबर, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्स. 2 से 11 अक्टूबर, अम्बिकापुर-जबलपुर एक्स. 3 से 12 अक्टूबर, बिलासपुर-रीवा एक्स. 1 से 9 अक्टूबर, रीवा-बिलासपुर एक्स. 2 से 10 अक्टूबर, रीवा-चिरमिरी पैसेंजर 4, 7, 9 और 11 अक्टूबर, चिरमिरी-रीवा पैसेंजर 5, 8,10 और 12 अक्टूबर, लखनऊ-रायपुर गरीब रथ 3, 7 और 10 अक्टूबर, रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्स. 4, 8 एवं 11 अक्टूबर, दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्स. 4, 8 एवं 11 अक्टूबर।