वंदेभारत एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। शनिवार की रात वंदे भारत विशाखापट्नम से दुर्ग लौट रही थी। रात करीब 9 बजे जब ट्रेन खरियार रोड स्टेशन के आउटर में पहुंची थी कि कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। पत्थर फेंकने की वजह से ट्रेन के एक्जीक्यूटिव क्लास के ई-2 के सीट नंबर 33-34 की खिड़की टूट गई।
इस घटना से ट्रेन में सवार यात्री सकते में आ गए। हालांकि कोच में अधिक यात्री सवार नही थे इस कारण किसी को चोट नही आई। आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। रेलवे अफसरों के अनुसार रात के 9 बजे थे, अंधेरा बहुत था। ट्रेन चल रही थी, इस वजह से पथराव करने वालों को देखा नहीं जा सका।
पिछले 10 दिनों में पथराव बाजी की यह दूसरी घटना है। आरपीएफ इसे रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। दुर्ग विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस का 13 सितंबर को ट्रायल के दौरान जब वंदे भारत ट्रेन महासमुंद के बागबाहरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। इस पथराव में C2-10, C4-1, और C9-78 कोच के शीशे टूट गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस हरकत में आई और शनिवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।