पारिवारिक विवाद की वजह से दामाद ने ससुराल के खाने में जहर मिला दिया। इसे खाकर परिवार के 9 सदस्य गंभीर हो गए। उन्हें पेंड्रा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पसान थाना के पत्थरफोड़ गांव में अहिबरन सिंह के घर में परिवार के सदस्यों के साथ ही उसकी बेटी सुमित्रा व दामाद पहलवान सिंह भी रहते हैं।
कुछ दिनों से पहलवान और पत्नी सुमित्रा के बीच विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात पहलवान घर पहुंचा तो सीधे रसोई में चल गया और खाना बना रही पत्नी से कहासुनी हो गई। नाराज पत्नी रसोई से बाहर निकल गई, लेकिन पहलवान अंदर ही रुक गया जो देर से बाहर निकला। सुमित्रा फिर से रसोई में गई और खाना बनाई।
रात में खाना परोसते समय गुस्से में होने की बात कहकर पहलवान ने खाना नहीं खाया। वहीं, अहिबरन समेत परिवार के 9 सदस्यों ने खाना खाया। बाद में खाना खाने वाले सभी लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। चक्कर आने व उल्टे होने पर परिजन देर रात उन्हें लेकर पड़ोसी जिले जीपीएम के पेंड्रा अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां सभी 9 लोगों की हालत देखते हुए उन्हें भर्ती किया गया। उनकी स्थिति खतरे में बताई गई है। सुमित्रा के मुताबिक पति पहलवान सिंह के अकेले रसोई में रुककर देर से निकलने के बाद वहां घुसने पर अजीब गंध आई, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया।