छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तराईमाल रोड पर स्थित बूढ़ी माई मंदिर और मां बंजारी का प्रसिद्ध देवी मंदिर है। यहां साल भर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। गुरुवार से नवरात्रि शुरू हो गई है। ऐसे में दोनों मंदिरों में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
बूढ़ी माई मंदिर के बाहर वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर किसी तरह की परेशानी न हो। देवी मंदिरों को आकर्षक ढंग से झालरों से सजाया गया है। मंदिरों में पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। नवरात्रि के दौरान मंदिर में समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे, जो व्यवस्थाओं का ध्यान रखेंगे।
CCTV कैमरे से होगी निगरानी
देवी मंदिर में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसलिए मंदिरों में सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा पुलिस के जवान भी ड्यूटी पर रहेंगे और सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। बताया जा रहा है कि, सुबह से लेकर रात तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।
प्रसाद में शुद्धता का रखा जा रहा ध्यान
बूढ़ी माई मंदिर के पुजारी रामचंद्र मिश्रा ने बताया कि, मंदिर में 1700 दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। नवरात्रि में मां के अलग-अलग रूपों की पूरी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। प्रसाद में भी शुद्धता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस वजह से यहां श्रद्धालुओं को प्रसाद में नारियल दिया जाएगा।
3000 से अधिक दीप प्रज्वलित
मां बंजारी मंदिर के मीडिया प्रभारी दुलेन्द्र पटेल ने बताया कि, मंदिर में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां 32 CCTV कैमरा लगा हुआ है। जिससे निगरानी की जाएगी। साथ ही पूरे 9 दिनों तक यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दोपहर और रात में भोजन की व्यवस्था की गई है। मंदिर में करीब तीन हजार से अधिक दीप प्रज्वलित किए जाएंगे।