आज गुरुवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहा है। अंबिकापुर के मां महामाया मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में नवरात्रि की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नवरात्रि के पहले दिन मां महामाया मंदिर में करीब 6500 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। दुर्गा पूजा समितियों में मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। सरगुजा में मां महामाया मंदिर में सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। नवरात्र के पहले दिन शुभ मुहुर्त में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे। इस साल दो हजार घी ज्योति और 1500 तेल ज्योति श्रद्धालु प्रज्वलित करेंगे। नवरात्र के दौरान मां महामाया मंदिर प्रतिदिन सुबह चार बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा।
देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़
नवरात्र पर मां दुर्गा मंदिर गांधी चौक, संत हरकेवल दास मंदिर दत्ता कॉलोनी, मां काली मंदिर शंकरघाट में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। मां दुर्गा मंदिर में भी श्रद्धालुओं द्वारा ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं।
दुर्गा प्रतिमाओं की होगी स्थापना
शहर के दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा गुरुवार को शुभ मुहुर्त पर की जाएगी। इसके लिए दुर्गा पूजा समितियों ने तैयारी पूरी कर ली है। पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कालीबाड़ी और दुर्गाबाड़ी में मां दुर्गा स्थापित की जाएंगी।
आज निकलेगी अग्रसेन महाराज की झांकी
अग्रसेन महाराज की जयंती अग्र समाज की तरफ से धूमधाम से मनाई जाएगी। अग्रसेन भवन से अग्रसेन जी की भव्य झांकी निकाली जाएगी, जो शहरों के मुख्यमार्ग से होकर गुजरेगी।