जमकर हो रहा निवेश:अमलेश्वर से कनेक्टिविटी ऐसी कि कहीं भी जाना आसान भारतमाला प्रोजेक्ट ने बढ़ाई डिमांड…!!

Spread the love

कुछ साल पहले तक रायपुर का आउटर कहलाने वाला अमलेश्वर अब लोगों की पहली पसंद बन रहा है। बड़ी-बड़ी कॉलोनियों में यह लगातार लोगों की आबादी बढ़ रही है। अमलेश्वर ऐसा इलाका है जो रायपुर, भिलाई, दुर्ग को आसानी से जोड़ता है। यही वजह है कि रायपुर ही नहीं बाकी शहरों के लोग भी निवेश कर रहे हैं।

अमलेश्वर में लगातार नए बड़े प्रोजेक्ट लांच होने के कारण यह एरिया रायपुर ग्रेटर का सेंटर प्वाइंट बन गया है। रायपुर-पाटन मुख्य मार्ग से रायपुर के लिए यह आसान कनेक्टिविटी है। पाहंदा की ओर से अमलेश्वर की सड़क कुम्हारी से कनेक्ट है। सांकरा-पाटन रोड से अभनपुर, धमतरी और दुर्ग-भिलाई के लिए इसी सड़क से आसानी से आना-जाना हो रहा है।

यही वजह है कि रायपुर के अलावा इन जगहों पर रहने वाले लोग भी इस एरिया में जमीन, मकान और बंगलों की खरीदी कर रहे हैं। भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत अमलेश्वर से कुछ ही दूरी पर नई सड़कें बन रही हैं। अमलेश्वर में रहने वाले लोग भी इन 8 लेन सड़कों से दूसरे शहरों में आना-जाना कर सकेंगे। इन खास सड़कों की वजह से भी शहर के बड़े बिल्डरों ने वहां अपने प्रोजेक्ट लांच किए हैं।

कीमत हर साल बढ़ रही

अमलेश्वर की कॉलोनियों में डेवलप प्लॉट्स, बंगलों और मकानों की अच्छी डिमांड है। अमलेश्वर और इसके आस-पास की जगहों की प्रॉपर्टी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि पिछले एक से दो साल में यहां संपत्ति की कीमत दोगुनी हो रही है। यानी जो लोग केवल निवेश करने के नाम से भी प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो उन्हें भी बड़ा फायदा हो रहा है। आबादी बढ़ने की वजह से वहां अब किराये के मकानों की भी डिमांड बढ़ रही है। खासतौर पर कामकाजी और बाहर से आकर नौकरी या कारोबार करने वाले लोग अमलेश्वर में रहना पसंद कर रहे हैं।

स्कूल-कॉलेज, अस्पताल बाजार सबकुछ उपलब्ध

अमलेश्वर में रहने वाले लोगों को कई बड़े स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, मार्केट और दूसरे संस्थानों की सुविधा मिल रही है। यहां बड़ा ग्रीनरी इलाका होने की वजह से भी लोग यहां रहना पसंद कर रहे हैं। अमलेश्वर में 75 एकड़ का ऑक्सीजोन है। खारुन नदी के एक छोर में स्थित होने का फायदा यहां के लोगों को मिलता है। वे सुबह-शाम खारुन नदी की सैर कर सकते हैं। महादेवघाट और लक्ष्मण झूला भी यहां के लोगों को आकर्षित करता है। इस पूरे क्षेत्र में भरपूर हरियाली होने के साथ ही पूरा एरिया प्रदूषण से दूर है। लगातार विकास होने की वजह से इस इलाके की तस्वीर बदल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *