छत्तीसगढ़ सीमा पर चेकिंग के दौरान कार्रवाई:कार की डिक्की से 2.27 करोड़ कैश जब्त, ​थैलों में मिली 500-500 की गड्डी, तीन युवक हिरासत में…!!

Spread the love

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर शुक्रवार को चेकिंग के दौरान चिल्फी पुलिस ने एक कार की डिग्गी से 2.27 करोड़ रुपए कैश जब्त किया है। कार सवार तीन युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के दौरान तीनों युवक कैश संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कैश जब्त कर मामला जांच में लिया है।

थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर के मुताबिक चिल्फी में आबकारी चेकपोस्ट पर संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। तभी सुबह करीब साढ़े 9 बजे मंडला (मप्र) की ओर से नीले रंग की कार क्रमांक- एमपी 51 सीए 9891 आ रही थी। उसे भी चेकिंग के लिए रोका गया।

कार में 3 युवक सवार थे। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में 2,2750000 रुपए बरामद गए गए। उक्त रकम अलग-अलग थैलियां 500- 500 रुपए के नोटों से भरे थे। पूछताछ में युवकों ने इन रुपयों से रायपुर में प्रापर्टी खरीदने के लिए ले जाने की बात कही, लेकिन कैश संबंधी कोई दस्तावेज उनके पास नहीं थे।

कार में 2.27 करोड़ रुपए कैश ले जाते तीन युवक पकड़े गए हैं, इनमें से दो सगे भाई है। पुलिस के मुताबिक गगन पिता स्व. गिरीश जैन (33) और उसके भाई अमन जैन (30) दोनों निवासी श्रीराम वार्ड- 8 मंडला (मप्र) और नवीन पिता ताराचंद्र ठाकुर (25) हेजा नगर थाना महराजपुर जिला मंडला (मप्र) शामिल है। युवकों से हिरासत में पूछताछ की जा रही है।

नोटों को देख उड़े होश, गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन तलाशी लेने जब कार की डिग्गी खोली गई, तो थैलियों में भरे नोटों को देखकर पुलिस के होश उड़ गए। रकम इतनी ज्यादा थी कि उसे गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी। मशीन से गिनने पर 500-500 रुपए की 455 गड्डियां मिलीं। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया है। वहीं अग्रिम कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *