मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मनखे, मनखे एक समान की सोच पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने रविवार को भंडारपुरी धाम में गुरुदर्शन और संत समागम मेले के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने भण्डारपुरी धाम में सतनामी समाज गुरुगद्दी आसन के दर्शन और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।
सीएम ने कहा कि हम सभी धर्मों, जातियों और समाजों के विकास के लिए संकल्पित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के ध्येय पर चलकर देश का विकास कर रहे हैं। मोदी ने राज्य के 18 लाख आवासों की गारंटी दी थी। हमारी सरकार बनने के दूसरे ही दिन हमने कैबिनेट की बैठक में इन आवासों की स्वीकृति दी थी। प्रधानमंत्री ने अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ में आठ लाख 46 हजार 991 आवासों की स्वीकृति दी है। जैसे-जैसे आवासों का निर्माण पूरा होता जा रहा है, वैसे-वैसे हितग्राहियों को आवासों की चाबी सौंपी जा रही है।
इस दौरान सीएम ने गुरु घासीदास की कर्मभूमि भंडारपुरी धाम को सजाने-संवारने के लिए कई कार्यों की घोषणा की। उन्होंने भंडारपुरी मेले के लिए हर साल 20 लाख रुपए और मेलास्थल के विकास के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की। भंडारपुरी में मिनी स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए दस लाख रुपए और अटल समरसता भवन के प्रथम तल के लिए 20 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि भंडारपुरी के लोगों की सुविधा के लिए सड़कों को बनाने का काम और रायपुर जिले के संडी-सेजा-भंडार मार्ग के निर्माण को आगामी बजट में शामिल किया जाएगा। इस दौरान टंकराम वर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, कमलेश जांगड़े, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा और अनुज शर्मा सहित समाज के अनेक धर्म गुरु तथा अनुयायी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
साय ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस पार्टी फ्यूज बल्ब
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बीजेपी को आतंकवाद की पार्टी कहने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी फ्यूज बल्ब की तरह हो गई हैै। आजादी के 75 वर्षों में अधिकांश समय कांग्रेस ने एकछत्र राज किया है, लेकिन अपनी गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के चलते वह जनता का विश्वास खो चुकी है।
आज ये पार्टी सिकुड़ती जा रही है। साय ने कहा कि हमारी सरकार करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। पिछले समय में जो भी घोटाले हुए, चाहे वह कोयला घोटाला हो , शराब घोटाला हो, डीएमएफ घोटाला हो या रेत घोटाला उस पर लगातार कार्रवाई हो रही है।
कई लोग जेल में हैं कई लोग बेल में हैं, कई लोग जेल जाने की तैयारी में हैं। सीएम ने महादेव सट्टा ऐप के मुख्य संचालक सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी पर कहा कि हमारी सरकार सट्टे के मुख्य किरदार को भारत लाने की तैयारी में है। अब छत्तीसगढ़ में कोई भी करप्शन या भ्रष्टाचार करने वाला बचाने वाला नहीं है।