हेड-कॉन्स्टेबल​​​​​ की पत्नी-बेटी को तलवार से काट डाला:सूरजपुर में बदमाश ने घर से 5KM दूर फेंकी लाश; आरक्षक पर डाला खौलता तेल…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ तालिब शेख की पत्नी और बेटी की तलवार और चाकू से काटकर हत्या कर दी गई। बदमाश कुलदीप साहू ने घर में घुसकर मर्डर किया, फिर लाश को करीब 5 किलोमीटर दूर नहर के पास खेत में फेंक दिया। अर्धनग्न हालत में लाश मिली है। वारदात के बाद गाड़ी से भाग रहे आरोपी का पीछा किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग भी की। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शहर बंद कराया और सूरजपुर थाने का घेराव कर दिया। आरोपी कुलदीप साहू के घर पर हमले की कोशिश भी की गई। हालांकि आरोपी के घरवाले घर बंद कर कहीं चले गए हैं। तनाव की स्थिति के देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

घर पर फैला था खून, लापता थे मां-बेटी

ताबिल शेख सूरजपुर रिंग रोड के पास किराए के मकान में पत्नी मेहू फैज और 16 वर्षीय बेटी आलिया शेख के साथ रह रहे थे। रविवार रात हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ नाइट पेट्रोलिंग से वापस लौटे तो पूरा घर खून से सना था। पत्नी और बेटी लापता थी। आशंका है कि हत्या जिलाबदर हो चुके बदमाश कुलदीप साहू ने की है। घटना के दिन ही उसने दूसरे पुलिसकर्मी पर खौलता तेल डाला था।

नहर के पास खेत में मिली अर्धनग्न लाश

इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख ने वारदात की खबर कोतवाली थाने को दी। इसकी सूचना पर तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उनका पता नहीं चला। सोमवार सुबह मेहू फैज और आलिया शेख का शव सूरजपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर जूर-पीढ़ा मार्ग पर खेत के नहर में पड़ा हुआ मिला।

घर में हत्या कर फेंका शव

आशंका है कि आरोपी कुलदीप सूनेपन का मौका पाकर पुलिसकर्मी के घर में घुसा। फिर मां-बेटी की हत्या घर पर की गई। दोनों के शवों को गाड़ी में डालकर नहर किनारे फेंक दिया। कुलदीप साहू की गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया है, जिसमें खून ही खून फैला हुआ मिला है।

कैसे हुआ विवाद और क्यों मारा ?

दरअसल, दुर्गा विसर्जन से लौट रहे आरक्षक घनश्याम सोनवानी का विवाद कुलदीप साहू से बिरयानी सेंटर के पास हुआ था। इस दौरान कुलदीप ने आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया था। आरक्षक को झुलस जाने के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

घटना के बाद रात को पुलिस टीम कुलदीप साहू की खोजबीन में जुटी थी, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख भी शामिल थे। तालिब शेख ने रात को कुलदीप साहू को पकड़ने की कोशिश की तो उसने तालिब शेख पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। तलवार भी दिखाया था।

पुलिस लगातार कर रही छापेमारी

आशंका है कि कुलदीप साहू इसके बाद तालिब शेख के घर पहुंचा। उसने उनकी पत्नी और बेटी की तलवार से गला काटकर हत्या की है। पुलिस आरोपी कुलदीप साहू की खोजबीन में लगातार छापे मार रही है। वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

टीएस सिंहदेव ने सरकार पर हमला बोला

मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सभी छत्तीसगढ़ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक ‘भयावह अपराध प्रदेश’ में तब्दील होते हुए देख रहे हैं। अपराधी निर्भीक हैं। जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा कि सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या ने एक बार फिर सरकार और कानून-व्यवस्था की निष्क्रियता को उजागर किया है। जब एक पुलिसकर्मी के परिवार को इस तरह के खतरे में है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा?

आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग भी की

सूरजपुर एसपी एमआर आहिरे ने बताया कि रात में संदिग्ध गाड़ी का नंबर जारी किया गया था, जिसके पीछे पुलिस टीम लगी थी। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस टीम ने आरोपी की गाड़ी के चक्के पर फायर किया तो आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को जब्त किया है, जिसमें खून फैला हुआ मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *