कोडार बांध में NNC कैडेट्स सीखेंगे पाल नौका यान चलाना : महासमुंद में लगा 10 दिनों का कैंप; गांव-गांव जाकर करेंगे शिक्षा-स्वच्छता के प्रति जागरूक…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित कोडार के वन चेतना केंद्र में NNC छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कैडेट्स को 10 दिवसीय पुलिंग, सैलिंग एक्सडिटिशन कैंप का आयोजन किया गया है।इन 10 दिनों में NNC कैडेट्स को पाल नौका यान (सैलिंग, पुलिंग) के साथ ही ग्रामीण इलाकों में नशा, पर्यावरण, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान के अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जाएगा।

इस 10 दिवसीय NNC कैंप का शुभारंभ सांसद रुपकुमारी चौधरी, ब्रिगेडियर व्हीएस चौहान और लेफ्टिनेंट कमांडर पी अनिरुद्ध ने हरी झंडी दिखाकर किया। कोडार के वन चेतना केंद्र में 13 से 22 अक्टूबर 2024 तक NNC कैडेट्स को पाल नौका यान की ट्रेनिंग दी जा रही है।

कोडार बांध में 35 किलोमीटर पाल नौका यान करेंगे

इसमें कैडेट्स को सैलिंग यानी हवा के रुख नौका यान चलाना, पुलिंग यानी चप्पू के सहारे नौका यान चलाना का तरीका समझाया जाएगा। सैलिंग में प्रति दिन कैडेट्स को कोडार बांध में 32 से 35 किलोमीटर पाल नौका यान करेंगे।

60 सीनियर कैडेट्स कैंप में शामिल हुए

इस कैंप में छत्तीसगढ़ के रायपुर और मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर के 60 सीनियर मेल- फिमेल कैडेट्स इस कैंप में शामिल हुए हैं। 10 दिनों में 36 कैडेट्स को सैलिंग-पुलिंग और 24 कैडेट्स को सोशल एक्टिविस्ट जैसे स्वच्छता अभियान, एंटी तम्बाकू कैंपेनिंग, एंटी ड्रग्स, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पौधारोपण, पर्यावरण आदि अभियान भी सिखाया जाएगा। कैडेट्स गांव-गांव में इन सभी विषयों पर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *