छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 17 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ये ठगी पुलिस विभाग में आरक्षक बनाने के नाम पर की गई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके ऊपर 5 हजार का इनाम भी घोषित था। मामला कोतवाली थाना का है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
थाना सिटी कोतवाली धमतरी प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि तुलसी राम साहू के साथ कुछ और लोगो के द्वारा आकाश चन्द्राकर के खिलाफ पुलिस विभाग में ठगी की शिकायत हुई थी, जिस पर लाख रुपए रकम लेकर धोखाधड़ी किया का मामला दर्ज किया गया।
कुल 17 लाख 85 हजार रुपए ठगे
अपराध दर्ज करने के बाद से ही आकाश चंद्राकर फरार था। आरोपी के पकड़ में नहीं आने पर पुलिस ने आकाश चंद्राकर पर 5 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर तुलसी राम साहू और अन्य लोगों से कुल 17 लाख 85 हजार रुपए लेना स्वीकार किया। इसके बाद आकाश चन्द्राकर (33) गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।