रायपुर दक्षिण उपचुनाव…सुनील सोनी बीजेपी प्रत्याशी घोषित : कांग्रेस से प्रमोद दुबे हो सकते हैं सामने, नामांकन-फॉर्म भी लिया…!!

Spread the love

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया गया है। इधर, शनिवार को कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने भी नामांकन फॉर्म ले लिया है। हालांकि कांग्रेस ने अब तक नाम की घोषणा नहीं की है। भाजपा ने 8 राज्यों की 25 लोकसभा-विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है।

रायपुर दक्षिण सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को उप चुनाव की घोषणा की थी। 

नगर निगम सभापति ने खरीदा नामांकन

शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने नामांकन फॉर्म खरीदा। प्रमोद दुबे अभी निगम में सभापति भी हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, समय कम है इसलिए नामांकन फॉर्म खरीदा गया है। यदि पार्टी मुझे मौका देगी, तो नामांकन दाखिल करूंगा। वहीं, दीपक बैज इस मामले में मीडिया में प्रतिक्रिया देने से बचते दिखे। इस पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि, कांग्रेस के झगड़े दिखाई दे रहे हैं।

पहले ही दिन 8 नामांकन फॉर्म खरीदे गए

जिला प्रशासन के मुताबिक, रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए 18 अक्टूबर को पहले दिन ही 8 नामांकन आवेदन खरीदे गए। इनमें लोकजन शक्ति पार्टी जनशक्ति सभा छत्तीसगढ़ प्रदेश से अभ्यर्थी जया राव, सुंदर समाज पार्टी से अभ्यर्थी रामकुमार अजगल्ले, निर्दलीय अभ्यर्थी राधेश्वर गायकवाड़, राइट टू रिकॉल पार्टी से अभ्यर्थी चंपालाल हैं।

निर्दलीय आशीष पांडे, धूं-सेना से अभ्यर्थी नीरज सैनी, समाजवादी पार्टी से मनीष श्रीवास्तव, इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रमोद दुबे ने नामांकन आवेदन खरीदा है। नामांकन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 30 अक्टूबर को उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी।

2023 के विधानसभा का रिजल्ट

दक्षिण सीट पर सबसे कांटे की टक्कर रही 2018 में दक्षिण की सीट बनने के बाद से 2023 तक हुए चार चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हर बार बड़े अंतराल से हारे हैं। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के कन्हैया अग्रवाल सबसे कम वोटों से हारने वाले प्रत्याशी थे। इस चुनाव में बृजमोहन की लीड महज 17496 थी।

दरअसल, राज्य बनने के बाद चौथे चुनाव में भाजपा को एंटी इनकंबेंसी की सामना करना पड़ा था। बृजमोहन किसी तरह रायपुर की यह सीट बचाने में कामयाब हो पाए थे। इसके बाद 2023 के चुनाव में बृजमोहन ने कांग्रेस के डॉ. महंत रामसुंदर दास को सबसे ज्यादा 67 हजार से अधिक वोटों से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *