बूढ़ा तालाब में चौपाटी का विरोध…पाथ – वे पर लगाई दुकानें : रायपुर में मार्निक-वॉक करने वाले कर रहे विरोध, गर्ल्स स्टूडेंट्स की प्राइवेसी पर भी सवाल…!!

Spread the love

रायपुर के बूढ़ा तालाब में बनाए गए पाथ-वे पर चौपाटी खोले जाने का जमकर विरोध हो रहा है। स्थानीय लोग बैनर-पोस्टर लेकर इसका विरोध कर रहे हैं। विरोध करने वालों के समर्थन में मेयर कांग्रेस नेता भी उतर आए हैं। मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि, चौपाटी खुलने से स्कूल की बच्चियों की प्राइवेसी को खतरा है। बताया जा रहा है कि, पाथ-वे को फूड एरिया में तब्दील किया जा रहा है। जिस पाथ-वे पर लोग रोजाना पैदल चलते हैं, उसी पर लोहे और स्टील के बड़े-बड़े स्ट्रक्चर खड़े किए जा रहे हैं। यहां फूड स्टॉल खुलेंगे। शुद्ध हवा के लिए गार्डन आने वाले लोग पर्यटन विभाग के इस फैसले के खिलाफ दिखे।

स्कूल कॉलेज आने वाले स्टूडेंट की प्राइवेसी पर भी सवाल

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर चौपाटी खोली जा रही है, वह दानी गर्ल्स स्कूल के ठीक पीछे है। यहां एक बड़े लोहे के ढांचे में छत पर चौपाटी खोलने की भी योजना है, इससे स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं की प्राइवेसी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

सियासी बयानबाजी भी तेज

मेयर एजाज ढेबर ने क्या कहा

QuoteImage

एक तरफ तो स्कूल-कॉलेज के लिए रास्ता खोलवाने का दिखावा किया गया। अब क्या उन बच्चियों की चिंता नहीं है। रूफटॉप रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी है, यहीं ऊपर से बच्चियां खेलेंगी वो दिखेगा। बाथरूम दिखता है। क्या ये प्राइवेसी पर सवाल नहीं है।रास्ता तो इसलिए खोला गया कि, सीधा सीधा आप गाड़ी लो और चौपाटी पर पहुंचो। इनकी पहले से ही ऐसी प्लानिंग थी। चौपाटी के माध्यम से यहां अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे। जिस तरीके से तेलीबांधा में किया गया, सब जानते हैं कौन किसका व्यवसाय कर रहा है।

QuoteImage

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने क्या कहा-

QuoteImage

सिर्फ विरोध करना है यह उचित नहीं है। प्राइवेट एजेंसी वहां चौपाटी तैयार कर रही है पहले की वह प्लानिंग थी। चौपाटी से बच्चियों को कोई परेशानी नहीं होने वाली है। लोगों को अगर बेहतर सुविधाएं देंगे तो उस जगह के लिए पैसा भी जनरेट करना होगा। दानी स्कूल की दीवार से लगकर चौपाटी नहीं बननी चाहिए हमने इसे हटवा दिया है। कांग्रेस ने करोड़ों रुपए खर्च करके फाउंटेन लगाया गया जो 15 मिनट भी नहीं चलता है क्या उसका जवाब वो देंगे??

QuoteImage

रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने क्या कहा-

QuoteImage

रायपुर में गिने चुने तालाब बचे हैं, जहां लोग सुबह चैन से मॉर्निंग वॉक करके अच्छी सांस ले सकें, लेकिन दुर्भाग्य का विषय है कि पर्यटन विभाग को यह तालाब ट्रांसफर कर दिया गया है। अब पर्यटन विभाग के द्वारा इसमें चौपाटी लगाई जा रही है। इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

QuoteImage

एक तरफ चौपाटी हटाने की बात करते हैं दूसरी तरफ खोलने की

दुबे ने कहा कि इससे पहले यह नगर निगम में था। जब मैं महापौर था तब हमने दुकानें खोलने वाली कंपनी का एग्रीमेंट निरस्त किया था। जिस जगह चौपाटी खुल रही उसके ठीक पीछे दानी स्कूल है, जहां बहुत सारी बच्चियां पढ़ती हैं।

दुबे ने कहा कि रायपुर के एक विधायक कहते हैं कि हम कॉलेज के पास एजुकेशन हब में चौपाटी नहीं लगाने देंगे, लेकिन बूढ़ा तालाब में स्कूल के पास चौपाटी लगाई जा रही है। यह कैसी राजनीति है? दुबे ने कहा कि चौपाटी के नाम पर रायपुर शहर के तालाबों और धरोहरों को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए।

30 करोड़ रुपए खर्च कर किया सौंदर्यीकरण

रायपुर स्मार्ट सिटी ने करीब 5 साल पहले बूढ़ातालाब का सौंदर्यीकरण किया था। शहर के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण पर अलग-अलग चरणों में 30 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए। तालाब के चारों ओर बाउंड्री, म्यूजिकल फाउंटेन, भव्य गेट लगाए गए।

बूढ़ा तालाब में 2 परिक्रमा पथ बनाए

कांग्रेस शासनकाल में रायपुर स्मार्ट सिटी ने बूढ़ा तालाब में 2 परिक्रमा पथ बनाए और गाड़ियों के आने जाने को बंद कर दिया। भाजपा की सरकार आते ही पथ को आम लोगों और वाहनों के आने-जाने के लिए खोल दिया गया। तालाब और पूरे परिसर को संवारने के बाद स्मार्ट सिटी ने इसे नगर निगम को हैंडओवर कर दिया। निगम ने इसे छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग को सौंप दिया।

पहले भी चौपाटी को लेकर विवाद

बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण और चौपाटी को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। पहले बूढ़ा तालाब के अंदर नीलाभ उद्यान में चौपाटी शुरू की जा रही थी। इसे 15 साल के लिए एक निजी कंपनी को दिया गया था। कंपनी ने तालाब के पानी को भरना शुरू कर दिया। इस बारे में एनजीटी में शिकायत की गई थी। यहां वाटर स्पोर्ट्स भी हो रहा था। कंपनी की योजना बाहर दुकानें बनाने की भी थी। विरोध के बाद ठेका रद्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *