रायपुर के सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार स्कूल में तीन दिवसीय क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 23 से 25 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। जिसमें सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत राजधानी के तीन विधायक भी मौजूद रहेंगे। महोत्सव में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस महोत्सव में कुल 17 विधाए शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, तबला वादन, मूर्तिकला, व्यक्तिगत गीत, एकल भजन, रंगोली, चित्र कला, निबंध, तात्कालिक भाषण, मानम प्रथमाक्षरी, कथा कथन, प्रश्नमंच, गीता पाठ, आचार्य पत्र वाचन है। मध्यक्षेत्र के प्रतिभागी जिनमें 4 प्रांत छत्तीसगढ़ प्रांत, महाकौशल प्रांत, मध्य भारत प्रांत, मालवा प्रांत,के कुल 600 स्कूली छात्र महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे।
छत्तीसगढ़िया कार्यक्रम भी होंगे
इस महोत्सव में विशेष अतिथि के तौर पर मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री भालचंद रावले मौजूद रहेंगे। विधायकों में रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और पूर्व व्यवस्थापक महेश बैस और ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा के संयोजक शशीकांत फड़के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
स्कूल की प्राचार्य ईरावत भूषण परगनिहा ने बताया कि, कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया रंग दिखाई देगा। प्रदेश के पारम्परिक नृत्यों और गीतों से कार्यक्रम का आगाज होगा। आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है।
आचार्य नेतराम शर्मा ने कहा कि घोष दल की भी प्रस्तुति कार्यक्रम के दौरान होगी। तीनों दिन गीत-संगीत और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां लगातार चलती रहेंगी। कार्यक्रम देखने कोई भी व्यक्ति शिशु मंदिर में आ सकता है।
व्यवस्थापक प्रकाश सिंह ठाकुर ने बताया कि, इस महोत्सव का मकसद छात्रों को अपनी क्षमताओं को विकसित करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरणा देना है। इसलिए हर साल यह आयोजन विद्या भारती मध्य क्षेत्र के तत्वावधान में होता है। वहीं, 25 अक्टूबर को कार्यक्रम के समापन समारोह में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा और विद्या भारती मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष जुड़ावन सिंह ठाकुर मौजूद रहेंगे।