दिवाली-छठ पूजा पर रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर : 28 अक्टूबर से करगीरोड में उत्कल-टेंगनमाड़ा में रुकेगी चिरमिरी एक्सप्रेस, दुर्ग-पटना तक चलेगी स्पेशल ट्रेन….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के कटनी रेलखंड के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। कोरोना काल से बंद ट्रेनों के ठहराव के साथ ही रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। 28 अक्टूबर से बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस टेंगनमाड़ा, उत्कल एक्सप्रेस करगीरोड और दुर्ग-अंबिकापुर बेलगहना रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। वहीं, दुर्ग और पटना के बीच भी स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। कोरोना के बाद जब कुछ स्थिति सामान्य हुई, तो रेलवे ने कुछ स्टेशनों पर स्टापेज बंद कर ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया। जिन ट्रेनों के दोबारा स्टॉपेज की सुविधा दी जा रही है, वो भी इस निर्णय का हिस्सा है। स्टॉपेज की सुविधा नहीं मिलने से इन तीनों स्टेशनों के यात्रियों को परेशानी हो रही थी। उन्हें अन्य स्टेशनों तक पहुंचकर इन ट्रेनों से सफर करना पड़ रहा था।

केंद्रीय राज्यमंत्री सहित कई नेताओं ने की थी मांग

रेल यात्रियों के लिए प्रमुख समस्या राजनीतिक मुद्दा बन गया था। कांग्रेस ने चुनाव में इस मुद्दे को उठाया था। वहीं, कोटा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जूदेव प्रबल प्रताप जूदेव ने केंद्र सरकार से पहल कर कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज दिलाया था।

जिसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने रेलमंत्री से मुलाकात कर बंद ट्रेनों के स्टॉपेज शुरू करने की मांग की थी। वहीं, विधायक अटल श्रीवास्तव ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। ट्रेनें बंद होने से लोगों की समस्याएं बताई गई थी।

जानिए ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी

  • 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस ट्रेन टेंगनमाड़ा स्टेशन 1:00 बजे पहुंचकर 1:02 बजे रवाना होगी। वापसी में 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस इस स्टेशन में 2:25 बजे पहुंचेगी और 2:27 बजे गंतव्य के लिए छूट जाएगी।
  • 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस करगीरोड स्टेशन में 14:55 बजे पहुंचकर 14:57 बजे छूटेगी। इसी तरह 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 8:05 बजे पहुंचकर 8:07 बजे रवाना होगी।
  • 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस बेलगहना स्टेशन रात 12:29 बजे पहुंचकर 12:31 बजे छूटेगी। वहीं, 18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस 4:19 बजे पहुंचकर 4:21 बजे रवाना होगी।

28 को दुर्ग और 29 को पटना से छूटेगी दिवाली स्पेशल ट्रेन

इधर, दिवाली और छठ पर्व पर घर जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने दुर्ग से पटना के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश जारी किया है। यह ट्रेन 28 को दुर्ग से और पटना से 29 अक्टूबर को छूटेगी। यात्री इस ट्रेन में कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा कर सकते हैं।

गाड़ी संख्या 08793 के साथ 28 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 13:20 बजे छूटकर, 14:00 बजे रायपुर, 14:55 बजे भाटापारा और 13:55 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां से छूटकर ट्रेन चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा, जहानाबाद स्टेशन में रूकते हुए 11:00 बजे पटना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह वापसी में पटना से 12:30 बजे छूटकर 3:58 बजे झारसुगुड़ा, 4:52 बजे रायगढ़, 6:00 बजे चांपा और 7:10 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दुर्ग स्टेशन पहुंचने का समय 12:20 बजे निर्धारित किया गया है।

ट्रेन में पर्याप्त कोच उपलब्ध कराने का दावा

रेलवे ने स्पेशल ट्रेन में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया है। इस ट्रेन में दो एसएलआर/एसएलआरडी, चार सामान्य, 10 शयनयान, दो एसी-3, दो एसी-2 कोच की सुविधा दी गई है। पर्याप्त कोच उपलब्ध होने के कारण यात्रियों को कंफर्म बर्थ को लेकर परेशानी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *