भिलाई। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कला मंदिर में आयोजित स्वच्छता वीर सम्मान समारोह में इस्पात नगरी भिलाई के सेवाभावी चिकित्सक डॉ. उदय कुमार को सम्मानित किया। राज्यपाल रमेन डेका ने इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत भिलाई नगर को स्वच्छ बनाये रखने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले 55 स्वच्छता वीरों को महात्मा गांधी का छायाचित्र, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें डॉ. उदय भी शामिल हैं। समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव भी सम्मिलित हुए।
उल्लेखनीय है कि डॉ. उदय भिलाई स्टील प्लांट के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 की बर्न यूनिट के प्रभारी है। समाज के दलित और वंचित समुदाय की बेहतरी के लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं। जिसमें उनका इस समुदाय की चिकित्सा और शिक्षा पर विशेष जोर है। वहीं डॉ. उदय आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने जागरूकता मुहिम का हिस्सा भी हैं।