एकीकृत बाल विकास परियोजना, जामगांव एम (पाटन-02) के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03, पाहंदा क्षेत्र में कार्यकर्ता के पद की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। परियोजना अधिकारी के अनुसार, विज्ञापन में संशोधन कर पद को वार्ड क्रमांक 19 में दर्शाया गया है। इच्छुक पात्र महिलाएं 29 अक्टूबर 2024 को शाम 5:30 बजे तक अपने आवेदन बंद लिफाफे में या व्यक्तिगत रूप से परियोजना अधिकारी कार्यालय, जामगांव एम (पाटन-02), जिला दुर्ग में जमा कर सकती हैं।
### आवेदन के लिए पात्रता और आवश्यक निर्देश:
– आयु सीमा: आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम सेवा आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका को आयु में 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
– स्थायी निवास: आवेदिका उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है। निवास प्रमाण पत्र के लिए अद्यतन मतदाता सूची, पंचायत सरपंच का संयुक्त प्रमाण, या वार्ड पार्षद द्वारा प्रमाण पत्र मान्य होंगे।
– शैक्षणिक योग्यता: कार्यकर्ता पद हेतु न्यूनतम 12वीं पास और सहायिका पद हेतु 8वीं पास योग्यता आवश्यक है।
– अन्य लाभ: अनुसूचित जाति/जनजाति, गरीबी रेखा, विधवा, तलाकशुदा महिला या कन्या आश्रम में पढ़ाई करने वाली आवेदिकाओं को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
आवेदिका को सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे जाति प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण (8वीं या 10वीं की अंकसूची), स्व-प्रमाणित करके आवेदन में संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र केवल कार्यालय द्वारा जारी पंजीकृत फॉर्म पर ही स्वीकार किए जाएंगे। फोटोकॉपी वाले आवेदन अमान्य माने जाएंगे।
*ध्यान दें: यह पद पूरी तरह मानसेवी और अशासकीय है। आवेदिकाओं को केंद्र और राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्राप्त होगा।