दुर्ग में बचाव-बचाव चिल्लाते तालाब में डूबा युवक:अंधेरा होने की वजह कोई बचाने नहीं गया, SDRF ने सुबह निकाला शव…!!

Spread the love

दुर्ग जिले के रानीसागर तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक दलदल में फंसकर मदद के लिए चिल्ला रहा था, लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई उसे बचाने नहीं आया। सुबह एसडीआरएफ की टीम ने उसका शव ढूंढ़कर बाहर निकाला। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र के अंजोरा चौकी का है। अंजोरा चौकी प्रभारी रामनारायण सिंह ध्रुव ने बताया कि, शनिवार शाम करीब 6.30 बजे अंजोरा के कुछ लोगों ने फोन किया था। उन्होंने बताया कि रानी सागर तालाब में एक युवक डूब रहा है। वो बचाव बचाव चिल्ला रहा है।

डूबने से हो गई मौत

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन काफी अंधेरा होने के कारण पुलिस युवक तक नहीं पहुंच पाई। युवक अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए मर गया। पुलिस ने दुर्ग एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह को फोन कर सूचना दी।

एसडीआरएफ की टीम रात होने पर नहीं गई। रविवार सुबह तड़के SDRF की टीम वहां पहुंची। टीम तालाब में उतरी और काफी खोजबीन के बाद युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शव को बाहर निकालने के बाद जब उसकी पहचान नहीं हुई, तो पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नहीं हो सकी मृतक की पहचान

खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई। उसने कमर से नीचे जींस पहन रखी थी, लेकिन कमर से ऊपर कोई कपड़ा नहीं था। गांव के लोगों का कहना है कि, युवक उनके गांव का नहीं है। पुलिस उसकी पहचान में जुट गई है।

दलदल में फंसने से हुई मौत

अंजोरी पुलिस के मुताबिक, रानी सागर तालाब काफी बड़ा है। उसे ग्रामीणों ने दो भाग में कर दिया है। एक भाग में गंदा पानी जाता है। दूसरे भाग में साफ जल भराव है। युवक गंदे पानी वाले तालाब के भाग में फंस गया। वहां दलदल होने से वो बाहर नहीं निकल पाया। बचाव-बचाव चिल्लाते हुए उसी दलदल में समा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *