ट्रांसपोर्टर तोड़ रहे कबाड़ी-ड्राइवरों के चोरी का नेटवर्क:भिलाई में चोरी के लोहे के साथ पकड़ा गया आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार…!!

Spread the love

भिलाई की जामुल पुलिस ने क्षेत्र के कबाड़ी कारोबारी सुरेश पाण्डेय उर्फ पांडेय कबाड़ी को चोरी के लोहे के साथ गिरफ्तार किया है। इस बार आरोपी को ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन और स्टील चैंबर के लोगों ने मिलकर पकड़वाया है। उन्होंने कहा कि वो आरोपी पर एफआईआर भी दर्ज कराएंगे। भिलाई के लोहा व्यापारी और बीटी एसोसिएट के संचालक विपिन त्रेहान ने बताया कि उनकी गाड़ी से लोहे की बड़ी प्लेट चोरी हुई। जब उन्होंने पता किया तो वो प्लेट पाण्डेय कबाड़ी के गोदाम से पाई गई। उन्होंने बताया कि उसके यहां लोहा व्यापारी दीपक का बीलेट्स और बृजमोहन का पिग आयरन भी जब्त हुआ है जो चोरी हो चुका था।

विपिन ने बताया कि इन कबाड़ी और ट्रक ड्राइवरों का बड़ा नेटवर्क है। ये लोग ट्रक ड्राइवर से सेटिंग करके रखते हैं। जब वो बीएसपी से लोहा लोडकरके आता है तो रास्ते में एक दो प्लेट कबाड़ियों के यहां उतार देता है। उन्होंने बताया कि उनकी लोहे की कुछ प्लेट्स रसमढ़ा से ट्रक में लोड हुई थीं। जब वो भिलाई में अनलोड हुई तो उन्होंने देखा कि ट्रक से एक से दो सरिया गायब थीं। उन्होंने लोडिंग और अनलोडिंग की फोटो का मिलान किया तो शंका और बढ़ गई।

जब उन्होंने ट्रक ड्राइवर से पूछा तो वो गोलमोल जवाब देने लगा। इसके बाद उन्होंने ट्रक के मालिक से बात की। ट्रक मालिक ने जीपीएस देखकर बताया कि उनका ट्रक छावनी चौक में पानी टंकी के पास काफी देर तक खड़ा था। इससे उन्हें शंका हुई कि वहां पाण्डेय कबाड़ी का गोदाम है और उनका लोहा वहीं बेचा गया। जब वो वहां पहुंचे तो देखा कि उनका लोहा ट्रक में लोड कर रहा है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन ने वहां हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की।

दो दिन पहले भी पकड़ाया था चोरी का माल

दो दिन पहले गुरुवार को भी जामुल पुलिस ने पाण्डेय कबाड़ी के यहां छापेमारी की थी। वहां बड़ी मात्रा में लोहे का स्क्रैप पकड़ाया था। पुलिस ने जब लोहे को ट्रक में लोड क्या तो अंदर चोरी यानि सेल का लोहा था। इसकी शिकायत ना होने पर पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्र्वाई की थी।

कई सालों से बेच रहा चोरी का लोहा

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पाण्डेय कबाड़ी ने आईटीआई ग्राउंड छावनी में अवैध कब्जा कर अपना गोडाउन बनाया हुआ है। वो इंडस्ट्रियल एरिया से चोरी का लोहा खरीदता है और फिर उसे महंगे दामों में दूसरे लोगों को बेच देता है। चोरी के लोहे को सही बनाने के लिए वो फर्जी बिल भी पेश कर देता है।

कई बार पुलिस कर चुकी है कार्रवाई

ऐसा नहीं है कि पाण्डेय कबाड़ी के यहां पहली बार पुलिस ने छापा मारा है। पुलिस इसके और ललित कबाड़ी के यहां कई बार छापेमारी करती है। कई ट्रक कबाड़ जब्त करती है। कार्रवाई के बाद कबाड़ी थाने से ही मुचलके पर छूट जाते हैं। साथ ही कुछ दिन बाद कोर्ट में बिल पेश करके अपना माल भी छुड़वा लेते हैं।

रात में होता है चोरी का लोहा लाने ले जाने का खेल

पूजा स्टील इंडस्ट्रीज के लोगों ने बताया कि लोहा चोरी का काम रात 12 बजे के बाद किया जाता है। उन्हें लगातार इसकी खबर थी और वह इस पर नजर भी रखे हुए थे। आज उन्होंने इसे रंगे हाथो पकड़ा। उन्होंने तड़के पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उसके ठिकाने से भिलाई स्टील प्लांट का लाखो रुपये का लोहा जब्त किया गया। जब्त लोहे में पिग आयरन, टीएमटी, बीआरएम, प्लेट कटिंग, साइड शेयरिंग, बिलेट, वायर रॉड सहित हिसाब किताब की डायरी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *