बिलासपुर में स्कूली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले टीचर को सस्पेंड कर दिया गया। मामला जिले के सकरी पूर्व माध्यमिक स्कूल का है। जहां छात्राओं ने शिक्षक राम मूरत कौशिक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था। इस मामले की शिकायत कलेक्टर अवनीश शरण से भी की गई थी। कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी थी। जांच में सामने आया कि शिक्षक कौशिक पर लगाए गए आरोप सही हैं। जिसके बाद संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग ने कौशिक को सस्पेंड कर दिया। कौशिक को विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तखतपुर में अटैच किया गया है।