6,000 की फ्लाइट टिकट 18-20 हजार में मिल रही:छत्तीसगढ़ से पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई जाना सबसे महंगा; ट्रेनों में भी कन्फर्म सीट नहीं…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के रायपुर से दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में जाना महंगा हो गया है। ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की वजह से लोग फ्लाइट के भरोसे हैं, लेकिन 6-8 हजार के टिकट अभी 18 से 20 हजार में मिल रहे हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ से ज्यादातर लोग इन शहरों में काम और पढ़ाई करने जाते हैं। ऐसे में यात्रियों को 3 गुना किराया देना पड़ रहा है। ज्यादा कीमतों की वजह से लोग अभी जाने से भी कतरा रहे हैं। 7 नवंबर तक फ्लाइट्स की कीमतें कम होने की संभावना नहीं है। वहीं ट्रेनों में भी कन्फर्म सीटें नहीं मिल रही हैं।

महंगी टिकट लेकर यात्रा करना ही ऑप्शन

रायपुर के अपूर्व गुप्ता ने बताया कि उन्हें त्योहार के बाद बेंगलुरु जाना है। ट्रेन में वापसी की टिकटें पहले से बुक थीं, लेकिन टिकट कन्फर्म नहीं हो पाई। फ्लाइट का किराया भी 18 से 24 हजार रुपए के बीच है। ऐसे में पहले से टिकट बुक कराने का कोई फायदा नहीं मिला। अब महंगी टिकट लेकर यात्रा करना ही एकमात्र ऑप्शन है।

इसी तरह अविनाश कुमार रियल स्टेट के काम से जुड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब वे पुणे से रायपुर आए तब टिकट बुकिंग 10 हजार में हुई थी, लेकिन वापसी का किराया 16 से 24 हजार तक का है। दिवाली में घर आने के लिए एक्साइटमेंट रहता है, लेकिन बढ़ा हुआ किराया वापसी का दुख और बढ़ा रहा है।

फेस्टिव सीजन के चलते बढ़े दाम

ट्रैवल संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि आमतौर पर दिवाली के समय फ्लाइट टिकट की कीमत बढ़ जाती है, लेकिन इस बार यह बढ़ोतरी तीन गुना है। खास तौर पर भाई दूज के बाद रिटर्न टिकट की मांग ज्यादा होती है। ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी की है। उन्होंने बताया कि दोपहर और शाम की फ्लाइट सबसे महंगी हैं। दिल्ली का जो टिकट आमतौर पर 7 हजार में मिलता है, उसका किराया आज 28 हजार हो गया है।

रायपुर से पटना का किराया 18 से 34 हजार

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी छठ पूजा को लेकर दूसरे राज्यों से बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है। वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रही। ऐसे में लोग फ्लाइट्स से आने के लिए मजबूर हैं, लेकिन पटना जाने वाली फ्लाइट का टिकट भी महंगा हो गया है। रायपुर से पटना का किराया 18 से 34 हजार के करीब पहुंच गया है।

छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन

छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए 1 स्पेशल ट्रेन छत्तीसगढ़ को मिली है। बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर के बीच 1 फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। ये ट्रेन बिलासपुर से हडपसर (पुणे) के लिए 08295 नंबर के साथ 08 नवंबर को रवाना होगी।

बिलासपुर से 14.00 बजे रवाना होकर रायपुर 15.30 बजे, दुर्ग 16.25 बजे, गोंदिया 18.21 बजे, नागपुर 20.40 बजे, बडनेरा 23.35 बजे, अकोला 00.45 बजे, भुसावल 03.00 बजे, मनमाड़ 05.35 बजे, कोपरगांव 06.35 बजे पहुंचेगी।

वहीं अहमदनगर 08.30 बजे, दौंड कार्ड केबिन 10.20 बजे होते हुए दिनांक नवंबर को हडपसर 13 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 10 स्लीपर, 02 एसी-3, और 02 एसी-2 सहित 20 कोच की सुविधा रहेगी ।

बड़े शहरों के लिए डायरेक्ट बसें नहीं

रायपुर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों के लिए सीमित बसें हैं। पुणे और हैदराबाद के लिए इन शहरों से ज़्यादा बसें हैं, लेकिन यात्रियों को दूसरे शहरों के लिए बसें नागपुर से ही मिल पाती हैं। ऐसे में ज़्यादा हवाई किराए से बचने के लिए लोग अब नागपुर रूट से यात्रा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *