रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही वोटिंग की तैयारी तेज हो गई है। हर बूथ पर दो ईव्हीएम और दो वीवीपैट रखे जाएंगे। इन मशीनों में चुनाव चिन्ह अपलोड करने के काम 5 नवंबर को होगा। इसके लिए हैदराबाद के इंजीनियर सोमवार को 4 नवंबर को रायपुर पहुंच रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने कहा कि इस दौरान सभी अभ्यर्थी भी मौजूद रहेंगे ताकि वे ईव्हीएम की कार्यप्रणाली और इसकी निष्पक्षता के संबंध में पूरी तरह से आश्वस्त हो सकें। बताया गया है कि मंगलवार को इंजीनियर तथा सरकारी अमला हर वीवीपैट पर बांटे गए चुनाव चिन्ह अपलोड करेंगे।
हर मशीन में एक-एक वोट डालकर मौजूद उम्मीदवारों और प्रतिनिधियों को दिखाया जाएगा कि वोट सही पड़ा या नहीं। इसके अलावा, जितनी मशीनें लगाई जाने वाली हैं, उनमें से 5 प्रतिशत को किसी भी क्रम से अलग किया जाएगा और इनमें एक-एक हजार वोट डाले जाएंगे। वोट सही पड़े या नहीं, इसका डिमांस्ट्रेशन भी उम्मीदवारों या प्रतिनिधियों के सामने किया जाएगा।
एमपी के सीएम मोहन, सोनी का करेंगे प्रचार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के लिए वोट मांगेंगे। पुरानी बस्ती में अग्रवाल सभा भवन के सामने यादव समाज के कार्यक्रम में मोहन यादव शिरकत करेंगे। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे।
उम्मीदवारों को भी दी जाएगी इसकी सूचना
कंगाले ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित हो जाएं तथा ईव्हीएम को कमीशन करने की इस प्रक्रिया को खुद देखें। वहीं रिटर्निंग आफिसर इसकी सूचना हर उम्मीदवार को देंगे। कमीशनिंग सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। इस दौरान पांच प्रतिशत मशीनों को अलग करवाकर हर किसी में 1000 मत डालकर मॉकपोल किया जाएगा।
कांग्रेस से प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, दीपक बैज और भूपेश बघेल समेत 40 स्टार प्रचारक उपचुनाव में करेंगे प्रचार
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारक घोषित कर दिए हैं। एआईसीसी से जारी सूची के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत समेत 40 स्टार प्रचारकों को जगह दी गई है।
जारी सूची के मुताबकि सांसद ज्तोत्सना महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर तथा शिव डहरिया के नाम भी शामिल हैं। इसी तरह महापौर एजाज ढेबर, निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल, ज्ञानेश शर्मा, सत्यनाराण शर्मा, धनेंद्र साहू, कवासी लखमा और अनिला भेड़िया समेत विधायकों को भी रखा गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से यह सूची केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी गई है। वहीं दूसरी आेर सूची आने से पहले ही कुछ नेता क्षेत्र में प्रचार शुरू कर चुके हैं।