भारतीय सड़क कांग्रेस का अधिवेशन 8 को : गडकरी के साथ 5 देशों के कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट होंगे शामिल…!!

Spread the love

प्रदेश में पहली बार भारतीय सड़क कांग्रेस अधिवेशन होने जा रहा है। रायपुर इस 83वें कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करेगा। ये कार्यक्रम 8 से 11 नवंबर तक राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगा। इसमें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे। बताया गया है कि भारत की हर मेट्रो सिटी के बड़े डेवलपर्स इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इं​डोनेशिया, सिंगापुर जैसे देशों के कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट और वैज्ञानिक भी यहां पहुंचेंगे। 4 दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में रोड कंस्ट्रक्शन से जुड़ी नई तकनीक पर चर्चा होगी।

इस कार्यक्रम में तकनीकी प्रदर्शनी भी होगी और युवा इंजीनियरों के लिए प्रतियोगिताएं होंगी। एनआईटी, आईआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों के 60 स्टूडेंट्स को आईआरसी का मेंबर बनाया जाएगा। इस दौरान नवाचारों पर प्रजेंटेशन होंगे और उन पर चर्चा भी होगी। सेमिनार से आए उपयोगी सुझावों पर अमल भी किया जाएगा। सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 1929 में जयकर कमेटी का गठन किया गया था। इसके सुझावों पर 1934 में भारतीय सड़क कांग्रेस की स्थापना की गई थी।

देशभर से तीन हजार से ज्यादा डेलीगेट्स आ रहे रायपुर

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया देशभर से 3000 प्रतिनिधि अधिवेशन में शामिल होंगे। दुनिया में निर्माण के क्षेत्र में जो नई टेक्नोलॉजी आ रही है, जो नए प्रयोग हो रहे हैं उन पर यहां चर्चा होगी। हमने निर्धारित किया है कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति सभ्यता से देश के लोगों को परिचित करा सकें।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खनिज, पर्यटन, वन की ताकत को भी हम प्रदर्शित करने वाले हैं। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। साव ने एनएमडीसी, एनटीपीसी, सेल, छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी व कई विकास निगमों के स्टॉल, प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

अधिवेशन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। पहले दिन छत्तीसगढ़ी, दूसरे दिन सुदेश भोसले, अनूप जलोटा और विभिन्न कलाकारों की प्रस्तुति होगी। जंगल सफारी, चंपारण, सिरपुर जैसे पर्यटन स्थलों की सैर भी कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *