कांग्रेस पार्षद ने दोस्त का किया मर्डर:जांजगीर में दोनों ने शराब पी, फिर रॉड से फोड़ा सिर, थाने पहुंचकर बोला- फ्रेंड को मार दिया…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस पार्षद आनंद कश्यप ने अपने ही दोस्त की लोहे के रॉड से सिर फोड़कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों ने पहले जमकर शराब पी। इसके बाद नशे की हालत में कांग्रेस पार्षद ने हमला किया। थाने में जाकर बोला- दोस्त को मार दिया हूं। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले युवक का नाम मोहनीश केशरवानी है। रॉड से हमले में सिर फूट गया। चेहरे पर भी गहरी चोट है। वारदात के बाद शरीर खून से सना हुआ था। गंभीर हालत में उसे CHC पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम ने मृत घोषित कर दिया।

दोस्तों में अक्सर होता था विवाद

पुलिस ने बताया पार्षद आनंद कश्यप और मोहनीश केशरवानी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था। मंगलवार सुबह भी पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, फिर लड़ाई शुरू कर दी। विवाद बढ़ा तो मोहनीश नवागढ़ थाने में आनंद के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचा।

दोस्त FIR कराने गया तो कर दी हत्या

इस दौरान पार्षद आनंद भी थाने पहुंच गया। पुलिस ने दोनों की सुलह कराई। सुलह के बाद दोनों फिर शराब पीने चले गए। दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी, लेकिन FIR कराने को लेकर पार्षद आनंद के मन में गुस्सा था। इसी का बदला लेने के लिए आनंद कहीं से रॉड लाया और दोस्त के सिर पर वार किया।

रॉड लेकर खुद पहुंचा थाने पहुंचा पार्षद

हत्या के बाद आरोपी रॉड लेकर खुद थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी पार्षद के हाथ से खून ले सने हुए रॉड को छुड़ाया और हिरासत में लिया। पुलिस आरोपी को फौरन वारदात वाली जगह लेकर पहुंची। जहां खून के कतरे भी मिले हैं।

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने मोहनीश केशरवानी की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।

पंकज झा बोले- प्रकाशमुनि के आश्रम पर कांग्रेसियों ने हमला किया

वहीं मामले में CM साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने कहा कि अब जांजगीर-चांपा में कांग्रेस पार्षद ने की युवक की हत्या की। इससे पहले गुरु प्रकाशमुनि के आश्रम पर कांग्रेसियों ने हमला किया। बलौदाबाजार में कलेक्टर/एसपी का कार्यालय जला कर हिंसा किया जाना, जिसमें विधायक की संलिप्तता के इतने मजबूत साक्ष्य हैं कि उनकी जमानत तक नहीं हो पा रही है।

उन्होंने आगे लिखा कि रायपुर जेल प्रांगण में गोलीबारी, दो शांतिदूत गिरफ्तार किया। सूरजपुर में पुलिस अधिकारी की पत्नी और बच्ची की कांग्रेस के बड़े नेता द्वारा जघन्य हत्या की। सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *