भिलाई के कुरुद ढांचा भवन में स्थित लगभग साड़े 3 एकड़ क्षेत्रफल में बना नकटा तालाब जल्द ही “शारदा सरोवर” के नाम से जाना जाएगा। भोजपुरी गायिका पद्मविभूषण शारदा सिन्हा के निधन पर वैशाली नगर विधायक ने इसकी घोषणा की है। पद्मविभूषण शारदा सिन्हा ने छठी मइया के गीत पर अपना स्वर दिया था। हर छठ घाट में उनका सुरीला गीत गूंजता है। सिन्हा को बोन मेरो कैंसर था और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। छठ पर्व की शुरूआत के दिन यानि 5 नवंबर की रात 9.20 बजे उनका अस्पताल में निधन हो गया।
उनके निधन पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने शोक जताया है। साथ ही उन्होंने घोषणा की वो कुरुद स्थित नकटा तालाब का नाम बदलकर “शारदा सरोवर” रखेंगे। इतना ही नहीं उसके सौंदर्यीकरण के लिए उन्होंने एक करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की।
इसका प्रस्ताव जल्द ही निगम के जरिए राज्य शासन को भेजा जाएगा। साथ ही तालाब में भोजपुरी कोकिला शारदा सिन्हा की तस्वीर भी लगाई जाएगी। तालाब को कुछ इस तरीके से संवारा जाएगा कि वो दुर्ग भिलाई के सबसे सुंदर तालाबों में से एक होगा।
तालाब को भरने वाली नहर का अस्तित्व खत्म
जिस तालाब को संवारने की घोषणा विधायक ने की है उसमें पानी भरने के लिए सड़क के ठीक बगल से एक नहर गई है, जो कि एसीसी सीमेंट से होती हुई कुरुद गांव के लिए गई है। इस नगर में लोगों ने अतिक्रमण करके अवैध निर्माण कर लिया है। अब यह छोटी नहर नाली का रूप ले चुकी हैं। इतना ही नहीं कुरुद की गंदी नाली का पानी इस नहर के जिरए होते हुए तालाब में गिरता है।
क्षेत्र की महिलाओं में आक्रोष
क्षेत्र में रहने वाली प्रीति सिंह, नेहा सिंह, अन्नु सहित अन्य व्रतधारी महिलाओं का कहना है कि विधायक ने तालाब को संवारने का जो निर्णय लिया है, वो काफी सराहनीय है, लेकिन उन्हें तालाब में गिरने वाले नाली के पानी को बंद करना चाहिए। साथ ही साथ नहर से अतिक्रमण खत्म करके वहां लोगों के टहलने के लिए एक पथ-वे बनाना चाहिए, जिससे इस क्षेत्र के तालाबों में साफ पानी भरने के साथ ही यहां की सुंदरता को भी बढ़ाया जा सके।
तालाब की मेड़ भारी अतिक्रमण
जिस तालाब को संवारने के लिए रिकेश सेन ने एक करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया है, वह अतिक्रमण की भेंट चढ़ता जा रहा है। तालाब की मेड़ में लोगों ने अपना मकान बना लिया है। इतना ही नहीं तालाब में लोग अपने घर और पूजा पाठ का पूरा पूरा कचरा फेंककर गंदा भी करते हैं।