डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी को अपना दोस्त बताते हैं. पीएम मोदी भी ट्रंप को अपना दोस्त बताते हैं.
क़रीब डेढ़ महीने पहले सितंबर में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बुलावे पर क्वॉड समिट में शामिल होने अमेरिका गए थे तब ट्रंप ने कहा था कि पीएम मोदी से उनकी मुलाक़ात होगी.
तब ट्रंप चुनावी अभियान चला रहे थे. हालांकि पीएम मोदी ट्रंप से बिना मिले भारत आ गए थे. 17 सितंबर को मिशिगन के फ्लिंट में एक टाउनहॉल के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार ट्रंप ने कहा था, ”अगले हफ़्ते मोदी अमेरिका आ रहे हैं और उनसे मुलाक़ात होगी. वह शानदार व्यक्ति हैं.”
अपने चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी का कई बार नाम लिया और उनके नेतृत्व की जमकर तारीफ़ की. छह नवंबर को ट्रंप ने जब चुनाव में बढ़त हासिल कर ली तभी पीएम मोदी ने उनको जीत की बधाई दोस्त के संबोधन के साथ दी
सितंबर 2019 में ट्रंप और मोदी की ‘दोस्ती’ ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में देखने लायक थी. तब ट्रंप और मोदी दोनों ने क़रीब 50 हज़ार भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को संबोधित किया था.