दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग और एसपी जितेंद्र शुक्ला के सख्त निर्देश के बाद भी वैशाली नगर थाना क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब बिक्री, गांजा बेचने और सट्टा खिलाने का अवैध कारोबार चल रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब एसपी के निर्देश पर दूसरे सर्किल के सीएसपी और उनकी टीम ने छापेमारी की।
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि उन्हें काफी समय से शिकायत मिल रही थी, कि वैशाली नगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने, गांजा बेचने और सट्टा लिखने का अवैध कारोबार चल रहा है। उन्होंने थाना प्रभारी को इस पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे।
एसपी ने देखा की थाना प्रभारी इसे बंद कराने के लिए कार्रवाई नहीं कर रही हैं, तो उन्होंने दूसरे सर्किल के सीएसपी छावनी हरीश पाटिल को बुलाया। उन्होंने जामुल टीआई कपिल देव पाण्डेय और छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर को बुलाकर एक टीम तैयार की।
एसपी के निर्देश पर सीएसपी और उनकी टीम 8 नवंबर की दोपहर सवा 3 बजे 18 नंबर रोड पहुंची। टीम ने सीधे पूर्णावती उर्फ भद्रकाली के घर में छापेमारी की। पूर्णावती पुलिस को देखर दरवाजा बंद करने लगी और अंदर बैठे लोगों को भगाने लगी। इस पर दोनों थाना प्रभारी पुलिस की टीम के साथ दरवाजा खुलवाकर अंदर घुसे।
पुलिस अधिकारियों ने देखा कि घर के अंदर काफी संख्या में लोग जमा है। वहां बबलू नाम का एक युवक सट्टा पट्टी लिख रहा है। पुलिस ने मौके से पूर्णावती सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया और फिर वैशाली नगर थाने के हवाले कर दिया। पुलिस ने यहां से 40500 रुपए और बड़ी मात्रा में सट्टा पट्टी का हिसाब लिखने वाली कॉपी जब्त किया है।
दो आरोपियों के खिलाफ साधारण धाराओं की कार्रवाई
सीएसपी ने कार्रवाई करके आरोपियों ओर जब्त सामान को वैशाली नगर थाने के हवाले कर दिया। वहां पूर्णावती और बबलू के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई कर जमानत पर छोड़ दिया गया।
वैशाली नगर पुलिस की संलिप्ता की होगी जांच
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि इसमें वैशाली नगर पुलिस संलिप्त है इससे वो इंकार नहीं कर सकते हैं। वो आरोपी के मोबाइल नंबर का पूरा सीडीआर निकवाएंगे। उसके बाद यह जांच की जाएगी की उसके संपर्क में वैशाली नगर पुलिस का कौन सिपाही या अधिकारी था। इसके बाद उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
टीआई ने कहा उन्हें जानकारी नहीं
जब वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो बाहर हैं। उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है। सीएसपी ने जिन्हें आरोपी पकड़कर दिया था उनके निर्देश के मुताबिक कार्रवाई की गई है।
वैशाली नगर क्षेत्र में खुलेआम बिक रहा शराब और गांजा
वैशाली नगर थाना क्षेत्र में सीएसपी की टीम ने सिर्फ सट्टा पर कार्रवाई की है, लेकिन अभी भी यहां खुलेआम अवैध शराब और गांजा बेचा जा रहा है। यहां वृंदा नगर में चंद्रकला उर्फ बुज्जी नाम की महिला खुलेआम शराब बेचती है। वैशाली नगर पुलिस के कार्रवाई ना करने पर कुछ समय पहले छावनी पुलिस ने इसे अवैध शराब बेचते पकड़ा और जेल भेजा था। जेल से बाहर आने के बाद महिला फिर से अवैध शराब बेचने लगी।
यहीं से कुछ दूर वैशाली नगर पुरानी चौकी के पीछे पप्पू मानिकपुरी नाम का आदमी गांजा बेचता है। जानकारी के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
राम नगर में दच्छु बाड़ी के पास वीरो बाई नाम की एक महिला है। उसे भी क्राइम टीम ने कुछ समय पहले 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। वीरो बाई तो जेल में है, लेकिन उसका लड़का और बहू खुलेआम गांजा बेचने का काम कर रहे हैं।