छत्तीसगढ़ में डबल-मर्डर की साजिश का LIVE VIDEO : पत्नी से धोखा खाए पति ने क्रिमिनल्स से की ऑनलाइन-मीटिंग, इंस्टाग्राम में कहा-छठ से पहले निपटाएंगे….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पत्नी से धोखा खाए पति ने डबल मर्डर की साजिश रची। पत्नी और उसके दूसरे पति को मारने के लिए क्रिमिनल्स से इंटाग्राम पर ऑनलाइन मीटिंग की। वीडियो कॉल में करीब 5 लोग जुड़े और छठ पूजा से पहले मर्डर की तारीख तय की। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।

आरोपियों ने वीडियो कॉल में जो भी बातें कि है उसका लाइव वीडियो भी वायरल किया है। वीडियो में आरोपी मनीष दास मानिकपुरी, संदीप शर्मा, बॉबी सिंह और एक अन्य आरोपी इंस्टाग्राम पर लाइव बात कर रहा था। आरोपी भिलाई पावर हाउस निवासी युवक का मर्डर करने चाह रहे थे।

क्यों मारने चाह रहे थे आरोपी ?

दरअसल, संदीप शर्मा की पत्नी ने उसे धोखा दिया है। वह कुछ दिन से भिलाई पावर हाउस निवासी युवक के साथ रह रही है। संदीप शर्मा की पत्नी से युवक ने शादी कर ली है। आरोपी संदीप अपनी पत्नी को दूसरे की बाहों में देखकर आग बबूला था। रंजिश रखता था।

गुस्से में संदीप ने पत्नी के बॉयफ्रेंड को मारने के लिए करीब 5 क्रिमिनल्स से ऑनलाइन मीटिंग की। वीडियो में आरोपी कह रहे हैं कि उस लड़के ने संदीप शर्मा को धोखा दिया है। उसकी पत्नी को अपनी पत्नी बनाकर रखा है। छठ के दिन भिलाई पावर हाउस पहुंच रहे हैं। छठ पूजा से पहले ही दोनों को निपटा देना है।

वारदात से पहले कैसे पकड़ाए आरोपी ?

2 दिन पहले दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के पास मर्डर की साजिश का वायरल वीडियो पहुंचा था। वीडियो को देखते ही दुर्ग एसपी ने तुरंत छावनी CSP और टीआई को अलर्ट किया। छावनी पुलिस ने अमलेश्वर पुलिस से संपर्क किया। सबसे पहले खुर्सीपार शिवाजी नगर चंद्रमा चौक में रहने वाले बॉबी सिंह (24) को गिरफ्तार किया।

बॉबी ने पुलिस को बताई सच्चाई

इसके बाद पुलिस ने अमलेश्वर थाना क्षेत्र के कोपेडीह शिव वाटिका फेस-1 निवासी संदीप शर्मा (25), बीएसपी कॉलोनी सरस्वती नगर सुयश अस्पताल के पीछे रायपुर निवासी मनीष दास मानिकपुरी को गिरफ्तार किया। एक आरोपी अभी फरार है।

गिरफ्तारी के बाद छावनी पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान अपनी गलती को मानते हुए आरोपी ‘अपराध करना पाप है पुलिस हमारा बाप है’ कहते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *