सोनडोंगरी में तैयार हो रहा निगम का डॉग शेल्टर अगले साल तक शुरू हो जाएगा। इसका 80 फीसदी काम पूरा हो गया है और करीब 20 प्रतिशत काम दिसंबर तक पूरे किए जाएंगे। शेल्टर शुरू होने के बाद यहां पर शहर के बीमार, घायल और अपंग कुत्तों का इलाज किया जाएगा। यही नहीं, नगर निगम यहां पर पालतू डाग्स को भी रखने की सुविधा देगा। जैसे कोई पेट मालिक कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहे हैं तो वे उतने दिनों के लिए अपने ़डॉग्स यहां रख सकेंगे।
इस डॉग शेल्टर में एक समय में 70 डॉग्स रखे जा सकेंगे। यहां पर आपरेशन थियेटर भी बनाया जा रहा है। कुत्तों के इलाज के अलावा यहां पर उनकी नसबंदी इत्यादि भी की जाएगी। इस शेल्टर में 24 घंटे पशु चिकित्सक रहेंगे। उनके लिए डाक्टर्स रूम भी बनाए जा रहे हैं। निगम अफसरों के अनुसार इस शेल्टर को चलाने की जिम्मेदारी एनजीओ को दी जाएगी।
इसके लिए उनसे अभिरुचि मंगाई जाएगी। जिनका प्रस्ताव अच्छा होगा, उन्हें संचालन की जिम्मेदारी देंगे। कुत्ते पकड़ने, उनकी देखभाल करने, खाने-पीने की व्यवस्था एनजीओ करेगी। नगर निगम दवाइयां और डाक्टर्स की व्यवस्था करेगा। निगम जोन-8 कमिश्नर एके हालदार ने बताया कि निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर पेट लवर्स के लिए उनके पालतू कुत्ते रखने की भी सुविधा दी जाएगी। लोग यदि कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं तो वे यहां अपने डॉग्स रख सकेंगे।