8 साल का इंतजार खत्म:रायपुर से अभनपुर के बीच आज चलेगी ट्रायल ट्रेन, रोज चलाने की घोषणा जल्द

Spread the love

रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा का 8 साल लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। मंगलवार को पहली ट्रायल मेमू ट्रेन चलने जा रही है, जो यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ट्रेन रायपुर स्टेशन से सुबह 10 बजे आठ कोच के साथ रवाना होगी और अभनपुर तक जाएगी। ट्रायल के दौरान रेलवे अधिकारियों की टीम ट्रैक की खामियों का आकलन करेगी। ट्रायल सफल होने पर इस रूट पर जल्द ही रोजाना मेमू ट्रेन चलाने की घोषणा की जाएगी।

इस ट्रेन का सफर रायपुर से छूटकर मंदिर हसौद, सीबीडी और नवा रायपुर होते हुए अभनपुर तक होगा। यात्रियों को सिर्फ 10 रुपए में अभनपुर तक जाने का मौका मिलेगा। ट्रेन का निर्धारित समय और स्टेशन स्टॉपेज भी तय किए गए हैं, जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी और वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

रेलवे ने छह प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन का स्टॉपेज तय किया है – रायपुर, मंदिर हसौद, नवा रायपुर (उद्योग नगर), सीबीडी, केंद्री, और अभनपुर। इस ट्रेन के संचालन से रायपुर और नवा रायपुर के बीच यात्रा और भी आसान हो जाएगी, खासकर मंत्रालय जाने वाले यात्रियों के लिए।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस सेवा को और बढ़ाने के लिए नए स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं, जिनमें उद्योग नगर, अटल नगर और मुक्तांगन शामिल हैं, लेकिन इनका निर्माण थोड़ा और समय ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *