WhatsApp पर आ रहे शादी के निमंत्रण से सावधान! नकली कार्ड में छिपा है ख़तरा, आपकी जानकारी और पैसे चोरी हो सकते हैं। पुलिस ने जारी की चेतावनी।
नई दिल्ली: पुलिस ने WhatsApp पर शादी का निमंत्रण भेजकर किए जा रहे एक नए स्कैम के बारे में चेतावनी दी है। आजकल रिश्तेदार और जान-पहचान वाले लोग WhatsApp के ज़रिए शादी का कार्ड भेजते हैं। लेकिन पुलिस ने चेतावनी दी है कि शादी के निमंत्रण के रूप में आने वाली कुछ फाइलें खोलने से आपके फोन की सारी जानकारी चोरी हो सकती है और आपके पैसे भी गायब हो सकते हैं।

WhatsApp के ज़रिए APK फाइलों के रूप में नकली शादी के निमंत्रण भेजकर यह ठगी की जाती है। इन फाइलों को डाउनलोड करने पर, फोन में मालवेयर घुस जाते हैं, जो फोन की निजी जानकारी चुरा लेते हैं। इससे हैकर्स आपके बिना बताए मैसेज भेज सकते हैं और पैसे चुरा सकते हैं।

यह स्कैम तब शुरू होता है जब किसी अनजान नंबर से WhatsApp पर शादी का नकली निमंत्रण आता है। लोग यह सोचकर कि यह किसी जान-पहचान वाले का होगा, मैसेज के साथ आए शादी के कार्ड को देखने के लिए फाइल डाउनलोड कर लेते हैं, जिससे फोन का कंट्रोल स्कैमर्स के हाथ में चला जाता है। हमारी कॉन्टैक्ट लिस्ट समेत सारी जानकारी स्कैमर्स के हाथ लग जाती है, जिससे वे मैसेज भेज सकते हैं और पैसे मांग सकते हैं। दूसरी निजी जानकारियों का गलत इस्तेमाल करके ब्लैकमेल करने की भी संभावना होती है।

हिमाचल प्रदेश के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के डीआईजी मोहित चौला ने बताया कि ऐसे मामले उनके ध्यान में आए हैं। अनजान नंबरों से आने वाली फाइलों को क्लिक करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। पुलिस ने चेतावनी दी है कि फाइल भेजने वाले की पहचान की पुष्टि करने के बाद ही उसे खोलें।