रायपुर में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 14 और 15 नवंबर को राज्य स्तरीय आयोजन होना है। यहां आदि लोक नृत्य नाटिका, भील भगोरिया नृत्य, गारो और आओ नागा सहित कई कार्यक्रम कलाकार पेश करेंगे। आदिवासी क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर ये जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है। 2 दिनों के आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित 18 राज्यों के आदिवासी नर्तक दल अपनी कला और प्रदेश की संस्कृति को दिखाने वाली प्रस्तुतियां देंगे। PM नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़ेंगे इस कार्यक्रम से। PM नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़ेंगे इस कार्यक्रम से। रायपुर में अरूणाचल प्रदेश के आदि लोक नृत्य नाटिका, मध्यप्रदेश के भील भगोरिया नृत्य, मेघालय के गारो लोक नृत्य और नागालैण्ड के आओ नागा लोक नृत्य देखनें को मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को जमुई (बिहार) से जनजातीय गौरव दिवस का शुभारंभ करेंगे। वे छत्तीसगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में वर्चुअली शामिल होंगे। पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों के हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। ये होगा कार्यक्रम का समय आदिम जाति विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक साइंस कॉलेज मैदान में जनजातीय गौरव दिवस के दौरान 14 और 15 नवंबर को 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक जनजातीय गौरव पर आधारित अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजित होंगे। इन प्रदेशों के कलाकार होंगे कार्यक्रम में जो अपनी प्रस्तुतियां देंगे उनमें अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैण्ड, मेघालय, आसाम, त्रिपुरा, उत्तराखण्ड, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के आदिवासी नर्तक दल शामिल हैं। इनमें पुरूष और महिला कलाकारों की संख्या लगभग 425 है। मांडविया करेंगे पदयात्रा 13 नवंबर को केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल- श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर माय भारत यूथ वालंटियर्स के साथ पदयात्रा करेंगे। इस पदयात्रा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ राज्य के अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। पदयात्रा कोमड़ो गांव से शुरू होगी और लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रणजीत स्टेडियम में समाप्त होगी।