रायपुर में इंडिगो की फ्लाइट को गुरुवार को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, जब नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद, रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। विमान को सुरक्षित रूप से खाली कराया गया और सभी 150 से अधिक यात्री बिना किसी नुकसान के बाहर निकाल लिए गए। हालांकि, इस घटना के कारण रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानों में रुकावट आई। विमान की जांच जारी है।
पिछले अक्टूबर में 90 से अधिक विमानों को बम की धमकियां मिली थीं, हालांकि ये धमकियां बाद में झूठी साबित हुई थीं, लेकिन इनकी वजह से करीब 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
इस घटना के बाद, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया, जबकि CISF और रायपुर पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।