जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार दोपहर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ यारीपोरा के बाडीमर्ग क्षेत्र में हो रही है, जहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने अतिरिक्त फोर्स तैनात की है और इलाके में रातभर लाइट लगाई गई है ताकि आतंकियों को अंधेरे का फायदा न हो सके। यह कश्मीर घाटी में नवंबर महीने की नौवीं मुठभेड़ है, वहीं पिछले आठ दिनों में नॉर्थ कश्मीर में यह छठी मुठभेड़ है। इससे पहले भी बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर में मुठभेड़ हो चुकी हैं।
12 नवंबर को कुपवाड़ा के नागमर्ग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें चार जवान घायल हुए थे, जिनमें से नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए।
कुलगाम में चल रही मुठभेड़ के अलावा, पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन और मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें कुल आठ आतंकी मारे गए हैं। 8 और 9 नवंबर को सोपोर में क्रमशः दो और एक आतंकी मारा गया था। इन मुठभेड़ों में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।
कश्मीर घाटी में आतंकियों से जुड़े इन हालिया घटनाक्रमों ने सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया है, और कड़ी निगरानी के बावजूद आतंकवादियों द्वारा हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।