मुंबई: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर शिवकुमार गौतम ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि हत्या के बाद वह लीलावती अस्पताल गया था, ताकि यह जान सके कि बाबा सिद्दीकी की हालत क्या है और वे जीवित हैं या नहीं। शूटर ने कहा कि वह अस्पताल के बाहर खड़ा होकर अपने सूत्रों से बाबा सिद्दीकी की स्थिति की जानकारी ले रहा था। जैसे ही उसे खबर मिली कि बाबा की हालत गंभीर हो गई है और वे बच नहीं पाएंगे, वह अस्पताल से चला गया।
शूटर ने आगे बताया कि बाद में उसे फोन पर बाबा सिद्दीकी की मौत की जानकारी मिली। इसके बाद वह रिक्शा लेकर कुर्ला स्टेशन पहुंचा और वहां से लोकल ट्रेन में सवार हो गया। ट्रेन में यात्रा करते हुए ही उसे फिर से फोन आया, जिसमें बाबा की मौत की पुष्टि हुई। शूटर ने अपनी शर्ट बदली और घटनास्थल पर वापस लौट आया, जहां 30 मिनट तक उसने स्थिति का जायजा लिया।
इसके बाद, शूटर का अगला प्लान उज्जैन रेलवे स्टेशन पर धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह से मिलना था। इसके बाद बिश्नोई गैंग के लोग उसे वैष्णो देवी मंदिर ले जाने वाले थे, और फिर वह लखनऊ की ट्रेन पकड़कर बहराइच के लिए रवाना हो गया।