गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के परभणी, जलगांव और धुले में चुनावी रैलियों को संबोधित किया, जहां उन्होंने गांधी परिवार और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। शाह ने आर्टिकल 370, मुस्लिम आरक्षण और राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी (MVA) की आलोचना की। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि चाहे इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से लौट आएं, आर्टिकल 370 फिर से लागू नहीं होगा।
राहुल गांधी के मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर शाह ने कहा कि उनकी चार पीढ़ियां भी चाहें, तो मुस्लिमों को दलितों, जनजातियों और पिछड़े वर्ग के हिस्से का आरक्षण नहीं मिलेगा। इसके साथ ही, उन्होंने महाराष्ट्र में कांग्रेस की हार का अनुमान जताते हुए सोनिया गांधी को चेतावनी दी कि “राहुल एयरक्राफ्ट” फिर से क्रैश होगा।
अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ करार दिया और आरोप लगाया कि वे मराठा योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों का अपमान कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि अगर MVA सत्ता में आई तो महाराष्ट्र कांग्रेस का एटीएम बन जाएगा और राज्य के संसाधनों का शोषण किया जाएगा।
शाह ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने जो संविधान की कॉपी लहराई थी, उसके पन्ने खाली थे, जिससे यह साबित होता है कि राहुल ने कभी संविधान पढ़ा ही नहीं। इसके अलावा, उन्होंने शरद पवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने में नाकाम रहे।
अंत में, शाह ने राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस के रुकावट डालने की बात की और यह भी कहा कि पीएम मोदी ने राम मंदिर का निर्माण करवा कर और काशी विश्वनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनवाया, जिसे औरंगजेब ने नष्ट किया था।