अगर आप अयोध्या में प्रभु राम की नगरी आने की योजना बना रहे हैं और यहां सरयू में स्नान करने या मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन का मन बना रहे हैं, तो ध्यान दें! कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान अयोध्या धाम में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए ट्रैफिक डायवर्जन आज शाम 4 बजे से शुक्रवार रात 11 बजे तक लागू रहेगा।
डायवर्जन रूट: सभी मुख्य डायवर्जन पॉइंट्स पर पुलिस बल तैनात रहेगा। अयोध्या शहर क्षेत्र से अयोध्या धाम की ओर आने वाले वाहन बेनीगंज तिराहे तक आ सकते हैं। वहां से अन्य वाहनों को बेनीगंज चौराहा, जालपा चौराहा, तिवारी का पुरवा, साथी तिराहा, दर्शननगर, लकड़मंडी चौराहा, दुर्गागंज माझा, और नयाघाट की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
अन्य डायवर्जन स्थान: बालू घाट बैरियर से रामघाट, महोबरा हाईवे से महोबरा चौराहा, देवकाली से साकेतपुरी कट, और साकेत पेट्रोल पंप से नयाघाट की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
कार्तिक पूर्णिमा का महत्व: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लाखों श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान और मठ-मंदिरों में पूजा के लिए अयोध्या आते हैं। धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक माह में पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों का नाश होता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए यह ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है।