बिजनौर. उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया. मृतक युवक का दोस्त नाजिम ही कातिल निकला. उसने पहले दोस्त के माता-पिता को पेचकश से गोद कर मार डाला. फिर अपने दोस्त के सिर में ईंट मारी फिर और चाकू से उसका गाल रेत दिया. पुलिस ने नाजिम को गिरफ्तार कर लिया है. नाजिम ने तीन हत्याएं घर में रखे सोने चांदी के गहनों के लिए की थी. उसे दोस्त ने ही नशे में बताया था कि उसके पास चोरी का बहुत सारा सोना चांदी रखा है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू, पेचकश और ईंट बरामद कर ली है.
मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिर्दगान स्थित खस्सो का है. यहां रहने वाले मंसूर उर्फ भूरा पत्नी जुबेदा और बेटे याकूब की रविवार 10 नवंबर को घर में लाश मिली थी. तीनों की खून से लथपथ लाश घर के दो कमरों में मिलीं. तीनों के शरीर पर कई जगह जख्म थे. हत्या क्यों की गई और कैसे की गई पुलिस को समझ नहीं आ रहा था. आखिरकार मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई. सर्विलांस की मदद ली गई तो याकूब के दोस्त नाजिम पर शक गहराया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो उसने खुद को बेगुनाह बताया. सख्ती से पूछताछ में वह टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया.
सोने के लालच में की हत्या
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि याकूब और नाजिम घटना वाली रात 9 नवंबर को पास में ही एक फंक्शन में डांस कर रहे थे. दोनों ने काफी नशा किया था. वहां से निकलने के बाद फिर दोनों ने नशे के लिए थिनर पिया. नशे में याकूब ने नाजिम को बताया कि उसके पास चोरी का बहुत सारा सोना है. याकूब की बातें सुनकर नाजिम उर्फ राजू को लालच आ गया.
पहले की मां-बाप की हत्या
वह याकूब के साथ उसके घर चला गया. याकूब के पिता मंसूर ने दरवाजा खोला तो वह भी नशे की हालत में था. दरवाजा खोलने के बाद मंसूर जाकर कमरे में सो गया. इधर नाजिम और याकूब अंदर कमरे में चले गए. फिर घर में बैठकर बिरयानी खाई याकूब को झपकी आने के लगी तो नाजिम ने उसे बिस्तर पर लेटा दिया. इसके बाद आरोपी ने पहले दोस्त की मां जुबेदा, फिर मंसूर की हत्या कर दी. फिर नाजिम में घर में सोना तलाशने लगा. तभी याकूब की नींद खुल गई. उसने पूछा कि क्या कर रहे हो तो नाजिम ने ईंट मार कर उसे बेहोश कर दिया. फिर चाकू से गला रेत दिया. तीन हत्या करने के बाद नाजिम घर में सोना खोजता रहा, लेकिन उसे वहां पर कुछ नहीं मिला. इसके बाद नाजिम दीवार बांधकर फरार हो गया. एसपी सिटी का यह भी कहना है कि आरोपी ने घटना के समय पहनी शर्ट पर लगे खून को धो दिया था. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.