भिलाई स्टील प्लांट में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब ब्लास्ट फर्नेस-6 के स्टोव नंबर 18 से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। इस हादसे में तीन ठेका मजदूर गैस की चपेट में आ गए और उनकी हालत गंभीर है। घटना दोपहर 1:30 बजे के आसपास हुई, जिसके बाद मेडिकल स्टाफ ने तत्परता से घायल मजदूरों को बेहोशी की हालत में मेन मेडिकल पोस्ट भेजा।
गंभीर हालत में तीनों मजदूरों को सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इनकी पहचान मोहम्मद मेराज (36), हरिचरण (47), और मोहन लाल गुप्ता (55) के रूप में हुई है। सभी मजदूर दोपहर में लंच के बाद कुछ देर के लिए वहां बैठे थे, तभी गैस का रिसाव हुआ और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। तीनों को आईसीयू में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गैस का रिसाव कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण हुआ था, जिसकी पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) मात्रा 150 से अधिक थी। विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी अधिक मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव खतरनाक है, और यदि कोई व्यक्ति 5 मिनट से ज्यादा समय तक इसकी चपेट में रहे, तो उसकी मौत हो सकती है।
यह हादसा बीएसपी के ठेका श्रमिकों के लिए एक बड़ा खतरा बनकर उभरा है, और बीएसपी प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है।