झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें 528 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 11% यानी 55 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में 148 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 127 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने दूसरे चरण के 528 में से 522 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, 38 में से 28 सीटें संवेदनशील मानी गई हैं, जो कुल सीटों का 74% है।
सिल्ली से चुनाव लड़ रहे आजसू प्रमुख और पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो के सामने सबसे गरीब उम्मीदवार राजेश्वर महतो हैं, जिनकी संपत्ति मात्र सौ रुपये है और जो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। सुदेश महतो की कुल संपत्ति लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये है। राजेश्वर महतो ने बताया कि यह उनका तीसरा चुनाव है, और वह मजदूरों के हक के लिए लड़ रहे हैं। 2014 से चुनाव में भाग ले रहे राजेश्वर ने बताया कि मजदूरी से बचाए हुए 10 हजार रुपये से वे चुनाव में जमानत राशि जमा करते हैं।
ADR के अनुसार, इस चरण के 522 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.53 करोड़ रुपये है, जिसमें से 24% यानी 127 उम्मीदवार करोड़पति हैं। सबसे अधिक करोड़पति निर्दलीय प्रत्याशी हैं, जिनकी संख्या 65 है। वहीं, भाजपा के 32 में से 23 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, 522 में से 28% यानी 148 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं, और इनमें से 23% यानी 122 उम्मीदवारों पर हत्या, अपहरण जैसे गंभीर आरोप हैं। तीन प्रत्याशियों पर हत्या और 34 पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है, जबकि 12 उम्मीदवारों पर महिलाओं पर अत्याचार से जुड़े मामले हैं, जिनमें से एक पर रेप का मामला है