मोदी बोले- महाराष्ट्र की तरक्की का रास्ता महायुति से: कांग्रेस राज में होती थीं आतंकी घटनाएं, अब आतंकी सरगना खुद सहमे हुए

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र में तीन रैलियां कीं—पहली छत्रपति संभाजीनगर में, दूसरी पनवेल में, और तीसरी मुंबई में। मोदी ने इन रैलियों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की महत्ता को रेखांकित करते हुए इसे केवल सरकार चुनने का नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की दिशा तय करने का चुनाव बताया।

छत्रपति संभाजीनगर में पीएम मोदी ने संभाजी महाराज का सम्मान करने वालों और औरंगजेब का महिमामंडन करने वालों में फर्क की बात की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग छत्रपति संभाजी के हत्यारों में मसीहा देखते हैं। वहीं, मुंबई में उन्होंने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह शहर आतंकवाद का दर्द झेल चुका है, लेकिन अब सुरक्षा का भाव लौटा है।

उन्होंने अघाड़ी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय देशभर में आतंकी हमले होते थे, जबकि अब आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत के खिलाफ कुछ भी किया तो मोदी उन्हें कहीं भी नहीं छोड़ेगा।

20 नवंबर को महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी, जिसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *