पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय: पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 1200+ आवेदन, पिछली बार सिर्फ 20% अभ्यर्थी हुए थे पास

Spread the love

पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 23 नवंबर को होगी। इसके लिए विवि को 12 सौ से अधिक आवेदन मिले हैं। पिछली बार 714 छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, इनमें से 20 फीसदी ही पास हुए थे। पीएचडी एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा के अलावा इंटरव्यू भी होगा। इसके आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी होगा।

इसी तरह पीएचडी परीक्षा को लेकर एक और बदलाव किया गया है। परीक्षा इस बार ऑनलाइन मोड में होगी। लिखित परीक्षा एक घंटे ही होगी। इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। 25 प्रश्न रिसर्च मैथडोलॉजी और 25 प्रश्न संबंधित विषय से आएंगे। छात्रों को स्मार्ट फोन, टैब, या लैपटॉप लेकर जाना होगा।

इसमें ही वे परीक्षा देंगे। रिसर्च मैथडोलॉजी व संबंधित विषय के लिए सिलेबस रविवि की वेबसाइट पर पहले ही जारी किया जा चुका है। परीक्षार्थी यहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। पहले यह परीक्षा ऑफलाइन होती थी। तब 100 अंकों का पेपर होता था। इसमें क्वालिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को न्यूनतम 50 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना जरूरी था।

इस बार लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का वेटेज 70 व 30 का है। इंटरव्यू का शिड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। संभावना है कि यह दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।

दो पालियों में होगी परीक्षा

रविवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 11 और दूसरी में दोपहर 2 बजे से होगी। पहली पाली में अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, विधि, संस्कृत, हिंदी, भाषा विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, प्राचीन भारतीय इतिहास, शिक्षा।

दूसरी पाली में रक्षा अध्ययन, मैनेजमेंट, वाणिज्य, भू-विज्ञान, फार्मेसी, ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, मानवविज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, वनस्पति शास्त्र, रसायन, गृह विज्ञान, भौतिकी, बायोसाइंस, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, गणित, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्राणी शास्त्र, क्षेत्रीय अध्ययन।

पिछली बार 140 हुए थे पास

पिछली बार की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 714 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 140 पास हुए थे। कुछ विषय जैसे बायोटेक्नालॉजी, बॉटनी, डिफेंस स्टडीज, भूगोल, मैनेजमेंट, मैथ्स, फिजिकल एजुकेशन में कोई भी छात्र पास नहीं हुआ था। इतना ही नहीं कुछ अन्य विषयों में भी दो या तीन छात्र ही पास हुए थे। सबसे अधिक छात्र कॉमर्स में 16 पास हुए थे।

इसी तरह लॉ में 14 व हिंदी में 13 छात्र क्वालिफाई हुए थे। अन्य विषयों में दस से भी कम छात्र पास थे। इस बार लिखित परीक्षा के अलावा इंटरव्यू भी है। दोनों के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी होगा। इसे लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि पिछली बार की तुलना में इस बार पीएचडी प्रवेश परीक्षा क्वालिफाई करना थोड़ा कठिन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *