प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई के खैरा प्रखंड के बल्लोलपुर गांव से आदिवासी समुदाय के लिए 6640 करोड़ रुपये की योजनाओं का ऐलान किया। इस मौके पर उन्होंने रिमोट से आदिवासी समाज के कल्याण और विकास के लिए कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ समारोह में आदिवासी समुदाय की योगदान और उपलब्धियों की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासियों ने ही राजकुमार राम को भगवान राम बना दिया। कांग्रेस और पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी समाज की उपेक्षा की गई है। पीएम ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत 80 हजार करोड़ रुपये आदिवासी क्षेत्रों में खर्च किए जाएंगे। इस राशि से युवाओं के लिए प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर और ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बिरसा मुंडा के सम्मान में 5 रुपये का विशेष डाक टिकट और 150 रुपये का सिक्का भी जारी किया। इसके अलावा, 11 हजार जनजातीय परिवारों को प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आवास भी प्रदान किए गए। आदिवासी शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति और धरोहर के संरक्षण के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई।