SDM अमित चौधरी पर नरेश मीणा का हमला: “अगर मैं ड्यूटी पर न होता, तो दूसरा थप्पड़ भी खा सकता था”
13 नवंबर को देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने हमला किया। चौधरी ने पूरी घटना का ब्योरा देते हुए बताया कि वे एरिया मजिस्ट्रेट के रूप में मतदान प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, जब मीणा अचानक पोलिंग बूथ में घुसकर उन पर हमला कर दिया।
चौधरी ने कहा कि घटना इतनी तेजी से हुई कि कोई भी इसे समझ नहीं पाया। उन्होंने यह भी बताया कि वे ड्यूटी पर थे, और एक जिम्मेदार अधिकारी के तौर पर उन्हें प्रतिउत्तर देने का अधिकार नहीं था। अगर वे ड्यूटी पर नहीं होते, तो शायद वे नरेश मीणा से बचाव करते हुए जवाबी हमला करते। उन्होंने यह भी कहा कि अगर घटना के तुरंत बाद कार्रवाई की जाती, तो शायद मामला इतना बढ़ता नहीं।
चौधरी ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई सही थी और नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया। इस हमले के बाद चौधरी ने जयपुर जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए अधिक सख्त उपायों की मांग की।