भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए आज से मिलेंगे टिकट; इस महीने पहुंचेगी टीम इंडिया…!

Spread the love

रायपुर में 1 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मैच खेला जाएगा। इसके टिकट की हार्डकॉपी मंगलवार से लोगों को मिलेगी। स्टूडेंट्स को भी 28 नवंबर से ही टिकट बेची जाएगी। इसकी कीमत 1 हजार रुपए रखी गई है। आयोजन की यही सबसे सस्ती टिकट है। सबसे महंगे टिकट का दाम 25 हजार है।

29 नवंबर को टीम इंडिया रायपुर पहुंच जाएगी। इसके साथ ही टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी आएंगे। एक दिन पहले खिलाड़ी शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके बाद दोनों ही टीमें 1 दिसंबर को रायपुर की धरती पर आमने-सामने होंगी। इस मैच को देखने दूसरे प्रदेशों से भी लोग रायपुर पहुंच रहे हैं।

काउंटर से टिकट लेने का नियम
ऑफलाइन टिकट देने के लिए रायपुर के इंडोर स्टेडियम में काउंटर बनाए गए हैं। मंगलवार दोपहर से यहां से टिकट दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स को ऑनलाइन टिकट लेने की जरूरत नहीं हैं। इनके लिए ऑफलाइन ही टिकट रखे गए हैं। स्टूडेंट्स को अपनी आईडी काउंटर पर दिखानी होगी। इसके बाद उन्हें यहीं से टिकट मिलेगा।

आम लोगों को सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट बुक करनी होगी। पेटीएम इनसाइडर पर जाकर लोग टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। इसके बाद डिजिटल पेमेंट प्रूफ को इनडोर स्टेडियम के काउंटर में ले जाकर दिखाना होगा। जहां से टिकट की हार्ड कॉपी लोगों को दी जाएगी। इसी हार्ड कॉपी के जरिए स्टेट शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में लोगों को एंट्री मिलेगी और लोग मैच देख पाएंगे।

रायपुर में नहीं आ रहे स्टार प्लेयर

रायपुर में होने जा रहे मैच में बड़े स्टार क्रिकेटर नहीं दिखेंगे। BCCI ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज के लिए टीम की जो घोषणा की है, उसमें भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड को उप कप्तान बनाया गया है।

इसके अलावा ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार रायपुर में क्रिकेट खेलते दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *