पूर्व IPS का दावा: महाराष्ट्र चुनाव में बिटकॉइन घोटाले का काला धन; सुप्रिया सुले-नाना पटोले पर आरोप, BJP ने मांगे जवाब”

Spread the love

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से 12 घंटे पहले पूर्व IPS अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनाव में बिटकॉइन घोटाले के काले धन का इस्तेमाल हो रहा है। पाटिल ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में बारामती सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले शामिल हैं। उनका कहना है कि बिटकॉइन डीलर ने उन्हें बताया कि अब तक 150 करोड़ रुपए के बिटकॉइन बेचे जा चुके हैं, और उनके पास कई सौ करोड़ के बिटकॉइन अभी भी हैं।

BJP ने इन आरोपों पर मंगलवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक डीलर, अमिताभ गुप्ता, सुप्रिया सुले और नाना पटोले के बीच हुई कथित बातचीत के ऑडियो क्लिप साझा किए। इन क्लिप्स में चुनाव के लिए फंडिंग और बिटकॉइन को नकदी में बदलने की बातचीत सुनाई गई। BJP ने पूछा, “डीलर जिन ‘बड़े लोगों’ का जिक्र कर रहा है, वे कौन हैं?”

सुप्रिया सुले ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे BJP की गंदी राजनीति बताया और आरोपों के खिलाफ चुनाव आयोग और साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि यह मतदान से ठीक पहले मतदाताओं को गुमराह करने की साजिश है। साथ ही उन्होंने BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी पर मानहानि का केस करने की चेतावनी दी है।

पूर्व IPS रवींद्रनाथ पाटिल का दावा

पूर्व IPS रवींद्रनाथ पाटिल का कहना है कि 2018 के बिटकॉइन घोटाले में शामिल पुणे के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता और उनकी टीम ने घोटाले के बिटकॉइन को नकदी में बदला और इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास सभी चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग हैं, जिन्हें वे जांच एजेंसियों को सौंपने के लिए तैयार हैं।

विपक्ष और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज

सुप्रिया सुले ने BJP के खिलाफ सार्वजनिक बहस की चुनौती देते हुए कहा कि यह झूठी खबर फैलाने का मामला है। वहीं, BJP ने इसे गंभीर मामला बताया और जांच की मांग की है। इन आरोपों ने महाराष्ट्र चुनाव में सियासी गर्मी बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *