छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है, जिससे दर्शकों को टिकट पर छूट का लाभ मिलेगा। मध्यप्रदेश सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की प्रशंसा की है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, “यह अच्छी बात है कि सच को इस तरह सामने लाया जा रहा है, ताकि आम जनता इसे देख सके। झूठ ज्यादा समय तक नहीं टिक सकता, अंततः तथ्य ही सामने आते हैं।”
15 नवंबर को हुई फिल्म की रिलीज
‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर 2024 को रिलीज हुई। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन धीरज सरना ने किया है और इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है। विक्रांत मैसी ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए धमकियां भी मिलीं।
2002 के गोधरा कांड पर आधारित है कहानी
यह फिल्म 2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस पर हुए भीषण हादसे और उससे जुड़े सामाजिक व राजनीतिक पहलुओं को उजागर करती है। फिल्म में न केवल इतिहास के उस काले अध्याय को दिखाया गया है, बल्कि उस वक्त के माहौल और घटनाओं पर एक नई दृष्टि डालने का प्रयास किया गया है।