बिरयानी के रायते में निकली जिंदा इल्लियां : भिलाई के अल-लजीज बिरियानी का मामला, मैदे और सामान में मिले कीड़े…!!

Spread the love

भिलाई में जिस अल-लजीज बिरियानी सेंटर में लोग चाव से खाना खाने जाते हैं वहां के खाने में जिंदा कीड़े मिले हैं। शिकायत मिलने जब फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने वहां छापा मारा को किचन में भारी गंदगी और मैदा व अन्य सामान में कीड़े पाए गए। मामला भिलाई के दक्षिण गंगोत्री में स्थित अल-लजीज रेस्टोरेंट का है। हाउसिंग बोर्ड निवासी आरती सहारे ने ने सोमवार को जोमेटो के जरिए बिरयानी का आर्डर दिया था। आर्डर मिलने के बाद जब महिला ग्राहक ने घर में बिरयानी को निकाला और उसका रायता परोसा तो उसमें जिंदा इल्लियां (सफेद कीड़े) निकाले। 

महिला ने कीड़ा देखकर तत्काल जोमेटो सर्विस और बिरयानी सेंटर के संचालक से फोन पर बात की। इस पर बिरयानी सेंटर वाले ने दोबारा आर्डर देने की बात कही। आरती सहारे ने कहा कि अब उन्हें वहां से कोई आर्डर ही नहीं लेना है उनका पैसा रिफंड करो तो बिरयानी सेंटर वाले ने पैसा देने से ही मना कर दिया।

महिला ने दबाव बनाया तो बिरयानी सेंटर के संचालक बॉबी खान ने इल्ली होने की बात से ही साफ इंकार कर दिया। उसने महिला ग्राहक पर ही आरोप लगा दिया को वो उनकी संस्था को बदनाम करने के लिए गलत आरोप लगा रही है। इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट से की।

फूड सेफ्टी ऑफीसर्स ने पाई भारी गंदगी और कीड़े वाला मैदा

महिला की शिकायत मिलने पर भिलाई के एसडीएम हितेश पिस्दा ने फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों को अल-लजीज बिरयानी सेंटर में छापा माकरकर जांच करने का निर्देश दिया। इसके बाद फूड सेफ्टी ऑफीसर्स बुधवार को वहां जांच करने पहुंचे।

अधिकारियों ने जांच में पाया कि अललजीज बिरयानी सेंटर के किचन में मिले मैदे में कीड़े पड़ गए थे। उसके किचन में वेज और नॉनवेज का सामान एक साथ रखा हुआ था। किचन में काफी गंदगी थी।

सैंपल लेकर लौटी टीम

फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने बिरयानी सेंटर से बिरयानी, रायता, मैदा और अन्य कई चीजों का सैंपल लिया। फूड इंस्पेटक्टर नारद कोमरे ने बताया कि टीम सैंपल लेकर आई है। इसे जांच के लिए रायपुर स्थित लैब भेजा जाएगा। टेस्ट में यदि सैंपल फेल आया तो बिरयानी सेंटर के संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *