छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कांशीचुंआ गांव के माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों में दो शिक्षकों की मनमानी से स्कूल प्रबंधन परेशान हो गया है। शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामभगत निषाद ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि शिक्षक भास्कर भूषण सिदार और हेमसुंदर सिदार अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं और नशे में बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल में सो जाते हैं या घूमते रहते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।
कांशीचुंआ में दोनों स्कूलों में करीब 250 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन इन शिक्षकों की अनियमितता के कारण स्कूल के अन्य शिक्षक और कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है। रामभगत निषाद ने बताया कि उन्होंने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब कलेक्टर से गुहार लगाई गई है कि दोनों शिक्षकों को स्कूल से हटाया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी बीके राव ने इस शिकायत की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।