24 घंटे के भीतर छोड़ना होगा जिला : हिस्ट्रीशीटर आशु, चंदन व शहजाद को किया जिलाबदर तीनों के खिलाफ हत्या-चाकूबाजी के 17 से ज्यादा केस…!!

Spread the love

राजधानी में लगातार चाकूबाजी करने वाले तीन गुंडा-बदमाश चंदन भारती, आशु छत्री और मो. शहजाद को कलेक्टर ने बुधवार को जिलाबदर कर दिया है। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह की अनुशंसा पर तीनों के खिलाफ कलेक्टर गौरव सिंह ने आदेश जारी किया है। तीनों को 24 घंटे के भीतर रायपुर और उससे लगे हुए महासमुंद, धमतरी, बलौदाबाजार और दुर्ग की सीमा छोड़नी होगी। तीन माह तक ये सभी यहां प्रवेश नहीं कर पाएंगे। रायपुर और उसके आसपास के शहरों में ये दिखाई दिए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तीनों आरोपियों के खिलाफ 17 से ज्यादा केस दर्ज है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी लगातार घटनाएं कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि वाल्मिकी नगर निवासी आशु छत्री (22) कबीर नगर थाना का निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ हत्या, चाकूबाजी, हत्या की कोशिश समेत 20 से ज्यादा केस दर्ज है। लगातार कार्रवाई और जेल भेजने के बाद भी उसमें सुधार नहीं आ रहा है।

जेल से छूटते ही वो फिर वारदात करता था। पठारीडीह निवासी चंदन भारती (26) पर 18 और मौदहापारा के मोहम्मद शहजाद उर्फ चिंगरी (25) पर 14 से ज्यादा केस दर्ज हैं। नशे की हालत में ही वे अक्सर मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे थे। रायपुर पुलिस ने आधा दर्जन और बदमाशों की सूची तैयार की है, जो लगातार कार्रवाई के बाद भी घटनाएं कर रहे है। ऐसे बदमाशों को भी जिले से बाहर करने की तैयारी की जा रही है।

कुछ लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत जेल में बंद किया जाएगा। हालांकि कुछ दिन पहले ही रायपुर पुलिस ने 116 बदमाशों का गुंडा सूची खोला है। 24 बदमाशों को हिस्ट्रीशीटर की सूची में शामिल किया गया। इससे अब रायपुर में 618 गुंडा-बदमाश और 309 हिस्ट्रीशीटर हो गए हैं।

सिविल लाइन में सबसे ज्यादा गुंडे सिविल लाइन पुलिस ने 10 बदमाशों का नाम नई सूची में शामिल किया है। खमतराई थाना में 7, तेलीबांधा में 6, गंज, मौदहापारा और डीडी नगर में 5-5 बदमाशों का नाम शामिल किया गया है। इसमें मोहम्मद आमिर बीरगांव, जगमोहन बघेल उर्फ विक्कू कुंदरापारा, आकाश पांडेय जोरापारा, दीपक निर्मलकर बजरंग नगर, चेतन वर्मा बीरगांव और रॉकी मिर्धा माना शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *